हीरो कर रहा है अपने सबसे पावरफुल स्कूटर Xoom लॉन्च ,जो आएगा 160 cc के दमदार इंजन के साथ

Saroj kanwar
3 Min Read

हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी है यह कंपनी हमेशा से रिलायबल सस्ती मोटरसाइकिल स्कूटर बनाती आयी है। यह भारत के मार्केट में इसकी पकड़ काफी मजबूत होने से अलग-अलग तरह के ग्राहकों की ज़रूरतें पूरा करती है।Hero Xoom 160 हीरो के नए स्कूटर में से एक है। ये अपने स्पोर्टी डिजाइन ,पावरफुल परफॉर्मेंस और मॉडर्न फीचर के साथ लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। चलिए जानते हैं इस वाली स्कूटर में क्या-क्या खास फीचर दिखाई देने वाली हैं।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Hero Xoom 16 की डिजाइन काफी स्टाइलिश और काम की देखने को मिलती है जो खास कर यंग और शहरी लोगों को पसंद आने के लिए बनाई गई है । इस स्कूटर का सपोर्ट लुक ,तेज लाइन और एयरोडायनेमिक शेप के साथ आती है जो इसे बढ़िया बनाती है और चलाने में भी आसान बनती हैं। इसका डुएल टोन का डिजाइन एक खास बात है स्कूटर को और आकर्षक बनाकर लोगों को ध्यान तुरंत खींच लेता है।

बात अगर इसमें मिलने वाली फीचर की वह करें तो हीरो Xoom 160 अपने फीचर के लिए काफी प्रभावित करती है। इसमें नए और मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले विकल्प दिए गए हैं जो चलने में आसान और सुरक्षा बढ़ाते हैं। इस स्कूटर में एक एडवांस्ड डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है जो स्पीड ,बैटरी लेवल और ट्रिप की जानकारी जैसी जरूरी चीज आसानी से दिखती है।

दमदार परफॉर्मेंस

अब बात अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो इसकी परफॉरमेंस काफी दमदार देखने को मिल सकती है। अभी तक इस स्कूटर के परफॉरमेंस के डीटेल ज्यादा सामने नहीं आये है। हीरो xoom 160 हीरो का सबसे पहला स्कूटर है लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है। इसके साथ यह भारत का पहला एडवेंचर मैक्सी स्कूटर भी होगा।इस स्कूटर में 156cc का नया लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो साइलेंट /स्टार्ट /स्टॉप जैसे मॉडल फीचर के साथ आता है।

जाने कितनी हो सकती है कीमत

हीरो Xoom 160 अपने सेगमेंट में एक अच्छी और बजट फैमिली कीमत पर आएगी जो यंग राइडर और स्कूटर पसंद करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाएगी। बात अगर की कीमत की करे तो उम्मीद है कि इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1 पॉइंट 45 लाख तक हो सकती है। इसी स्कूटर का स्पोर्टी डिजाइन , जबरदस्त परफॉर्मेंस और नए-नए फीचर का कंबीनेशन इसे TVS NTorq 125 और और Aprilia SXR 160 स्कूटर के सामने मजबूत कॉम्पिटिटर बना देता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *