केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली के कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 195 वी बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर तथा सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे भी उपस्थित रहीं। वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए ईएसआई निगम की लेखा परीक्षा वार्षिक लेखे और वार्षिक रिपोर्ट।
ईएसआई कॉरपोरेशन का वर्ष 2025 26 के लिए निष्पादन बजट
वर्ष 2023 -24 के लिए निगम के वार्षिक लेखो के साथ-साथ नियंत्रक महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट और वर्ष 2024 के लिए ईएसआई निगम की वार्षिक रिपोर्ट और इसके विश्लेषण का निगम द्वारा अनुमोदित किया गया। वर्ष 2024-25 के लिए संशोधित अनुमान वर्ष 2025 26 के लिए बजट अनुमान और ईएसआई कॉरपोरेशन का वर्ष 2025 26 के लिए निष्पादन बजट।
बजट या आवंटन की समीक्षा की और उन पर सहमति व्यक्त की है
ईएसआई निगम ने वित्त वर्ष 2024 -25 के लिए संशोधित अनुमान वित्त वर्ष 2025 -26 के लिए बजट अनुमान साथ ही वर्ष 2025 -26 के लिए निष्पादन बजट को भी मंजूरी दी है। ये भी वित्तीय योजनाएं निगम के अनुमानित व्यय ,निधियों के आवंटन और आगामी अवधियों के लिए निष्पादन लक्षण को रेखांकित करती है। अनुमोदन का अर्थ है कि निगम की उल्लेखित वर्षों के लिए निगम के लक्ष्यों और परिचालन आवश्यकताओं के साथ उचित संसाधन प्रबंधन और संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम वित्तीय अनुमान और बजट या आवंटन की समीक्षा की और उन पर सहमति व्यक्त की है।