ब्रिस्बेन टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बराबर खत्म हुआ। लेकिन WTC के लिए चारनए सिनेरियो ने मामला और उलझा दिया। अब टीम इंडिया को हर हाल में जीत चाहिए। ड्रा होने के फायदे और नुकसान दोनों हो सकते है लेकिन हारने पर सीधा फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना भी जरूरी है।
ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद इस बार की जीत डब्लूटीसी फाइनल का टिकट दिला सकती है
पिपिछली दो बार से ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद इस बार की जीत डब्लूटीसी फाइनल का टिकट दिला सकती है। अब सिर्फ दो मुकाबले बचे और हर मैच कीमती है। अगर टीम इंडिया दोनों बचे हुए मुकाबले जीत लेती है और सीरीज 3 -1 पर खत्म होती है तो डब्लूटीसी फाइनल का टिकट मिल जाएगा। इंडिया को 60.53% पॉइंट हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया से बाहर हो जाएगा। भले ही ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में 2 -0 जीत जाये फिर भी उनके लिए फाइनल खेलना मुश्किल रहेगा।
2 -1 से जीत पर क्या होगा
अगर इंडिया एक मैच जीतती है और दूसरा ड्रॉ होता है तो पॉइंट पॉइंट्स 57.02% पर आ जाएंगे।ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में क्लीनशिप करना होगा अगर ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलिया 58.6% पॉइंट के साथ फाइनल की रेस में बना रहेगा अगर बचे दोनों में ड्रा होता तो इंडिया के पास 53 पॉइंट 51% और ऑस्ट्रेलिया के पास 55 पॉइंट 8% पॉइंट हो जाएंगे तो ऐसे में इंडिया को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की सीरीज पर निर्भर रहना पड़ेगा कि पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को हरा दे और श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को हरये तभी इंडिया को फायदा होगा।
अगर ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीतता है, तो इंडिया के 51.5% पॉइंट रह जाएंगे और वह डब्लूटीसी की रेस से बाहर हो जाएगी। फिर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका हो सकते हैं।