इंसानी प्यार और जज्बात की बातें तो हर कोई करता है लेकिन कभी कुछ ऐसे वाकये सामने आ जाते हैं जो इस बात को साबित कर देते हैं ,की जानवरों के जज्बात कई बार इंसानों से अधिक गहरे और मजबूत होते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल और एक वीडियो में कुछ ऐसा ही नजर नजर आ रहा है। वीडियो में एक हाथी अपने साथी आने दोस्त की प्रति अपने प्यार को जताता और अनोखे अंदाज में उसे मनाता हुआ नजर आता है।
वह उसे मनाने की कोशिश कर रहा है
इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर यह इस वीडियो में एक हाथी नजर आ रहा है जिसके शरीर पर चंदन लिपटा है ,सर पर ॐ लिखा है और पैरों पर लाल रंग से सजावट की गई है , गले में घंटी बंधी हुयी है साथ उसके साथ पिंजरे में एक शख्स भी नजर आता है जिसके हाथ में एक छड़ी है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा हैजैसे शख्स हाथी से नाराज है और वह उसे मनाने की कोशिश कर रहा है।
हाथी पहले तो शख्स के हाथ से छड़ी खींच लेते हैं और अपने मुंह में लेता हैं और फिर अपने सूंड से उसके हाथों को पड़कर अपनी और खींचता है। वह आदमी हाथी के इस प्यार को देखकर पिघल जाता है और फिर उसे दुलार करता है। शख्स फिर जैसे ही आगे बढ़ता है और हाथी दोबारा उसका हाथ पकड़ कर दोबारा खींचने लगता है। वीडियो सच में हैरान करने वाला है। इस वीडियो को 2 पॉइंट1 मिलियन बार देखा जा चुका है और 1 लाख 63 हजार से अधिक ज्यादा लाइक आए हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर ने बताया कीये नजारा कर्नाटक की मलाई महादेश्वर मंदिर का है।