सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न के लिए लोग फिक्स्ड डिपॉजिट यानी कि FD में निवेश करते हैं। आम निवेशक बैंक और पोस्ट ऑफिस की फिक्स डिपॉजिट स्कीम में निवेश करते है । क्या आप जानते हैं की पोस्ट ऑफिस और एसबीआई की फिक्स डिपॉजिट में से किस ऑप्शन में निवेश करने पर बेहतर विकल्प मिलता है तो अगर आप भी 60% इस स्किम में निवेश करने का प्लान बनारहे है तो चलिए जानते है पोस्ट ऑफिस बैंक डिपॉजिट स्कीम के बारे में विस्तार से।
State Bank of India Fixed Deposit – SBI की एफडी ब्याज दरें
7 से 45 दिन – 3.5 फीसदी
46 से 179 दिन – 5.5 फीसदी
180 से 210 दिन – 6.25 फीसदी
211 दिन से 1 साल से कम – 6.5 फीसदी
1 साल से 2 साल से कम – 6.8 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम – 7 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम – 6.75 फीसदी
5 साल से 10 साल तक – 6.5 फीसदी
पोस्ट ऑफिस निवेश में कई तरह की और बचत योजना चलाई जा रही है। इस कड़ी में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट यानी टीडी नाम से बचत योजना चलाई जा रही है। यह योजना FD के जैसे ही होती है। पोस्ट ऑफिस की टीडी में केवल हजार पैसे निवेश की शुरुआती की जा सकती है अधिकतम कितना भी निवेश किया जा सकता है। टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 साल से 5 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है। यहां जानते हैं टाइम डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों के बारे में।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (1 साल) – 6.9 फीसदी
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (2 साल) – 7.0 फीसदी
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (3 साल) – 7.1 फीसदी
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (5 साल) – 7.5 फीसदी
5 साल की एफडी/टाइम डिपॉजिट पर पोस्ट ऑफिस में SBI से ज्यादा मुनाफा
अगर आप 5 सालों के लिए एसबीआई में ₹200000 का निवेश करते हैं तो आपको 6.5 फीसदी के हिसाब से रुपए का 76,084 रुपये का ब्याज मिलेगा। इस तरह आपको कुल 2,76,084 रुपये मैच्योरिटी पर मिलेंगे। इस तरह आपको कुल 2,76,084 रुपये मैच्योरिटी पर मिलेंगे।