EPFO Pension – रिटायरमेंट के बाद PF से कितनी मिलेगी पेंशन? देखें पूरा कैलकुलेशन

Saroj kanwar
4 Min Read

नौकरी पेशा लोग हमेशा अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं । रिटायरमेंट के बाद वे अपनी लाइफ किस तरह बिताएंगे। यह सवाल उनके मन में बना रहता है आपने अगर आपने नौकरी करते हैं तो पीएफ पैसा जमा करते हैं तो आपकी रिटायरमेंट के बाद आप भी पेंशन पाने के हकदार हो सकते हैं। यह पेंशन आपको कितनी मिलेगी और इसका कैलकुलेशन कैसे होता है तो अगर आप भी एक सरकारी कर्मचारी और जानना चाहते हैं कि आपको रिटायरमेंट के बाद PF से कितनी पेंशन मिलेगी तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

हर महीने जीवन भर मिलेगा पेंशन का फायदा

आप रिटायरमेंट के बाद कैसे और कितने रुपए की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। इसमें कुछ सरल तरीके से समझते हैं। प्राइवेट सेक्टर में सरकारी विभाग में नौकरी करने वाला व्यक्ति रिटायरमेंट से पहले अपने पीएफ फंड और ग्रेविटी अमाउंट से मिले पैसे को निवेश कर देता है तो उसे हर महीने का लाभ जीवन भर मिलता रहेगा। अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको पीएफ खाता है तो यह सवाल आपके मन में जरूर आता होगा कि इसके बाद रिटायरमेंट के बाद आपके कितनी पेंशन मिलेगी।

अगर आप 60 साल की उम्र तक काम करते हैं तो यह जानना जरूरी है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के नियम क्या है साथ ही कर्मचारी पेंशन योजना पेंशन कैसे कैलकुलेट होती है। प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं तो आपकी सैलरी का 12% आपका पीएफ खाते में जमा करते हैं। अगर आपकी कंपनी में इतना ही पैसा जमा करती है तो इसमें से 8.33% हिस्सा पेंशन फंड और बाकी का बचा 3.68 पीएफ में जमा होता है।

कर्मचारी भविष्य ,निधि संगठन के अनुसार अगर आपने 10 लाख तक पीएफ खाते में पैसा जमा किया है तो आप पेंशन के अधिकारी हो जाते हैं। 50 साल की उम्र में पेंशन के लिए क्लेम कर सकते हैं। लेकिन इसमें हर साल 4% की कटौती हो जाएगी है। अगर आप 18 साल की उम्र में पेंशन के लिए क्लेम करते हैं तो आपको पूरी पेंशन मिलेगी। तो आपको पूरी पेंशन मिलेगी ! यदि आप 60 साल तक टालते हैं, तो हर साल 4% की बढ़ोतरी यानी 60 साल की उम्र में आपको 8% ज्यादा पेंशन मिलेगी।

EPFO पेंशन के कैलकुलेशन का फार्मूला…


मासिक पेंशन ( EPS ) = औसत सैलरी x सेवा अवधि / 70
औसत सैलरी = बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता है !
सेवा अवधि = आप कितने साल से नौकरी कर रहे हैं !
70 = पेंशन गणना सूत्र में संख्या 70 वह विभाजक है ! जिसका उपयोग औसत योग्य वेतन और सेवा के आधार पर पेंशन राशि की गणना करने के लिए किया जाता है। यह वह कारक है जिसे योजना की शुरुआत के समय फंड के एक्चुअरी द्वारा तय किया जाता है। एक्चुअरी एक व्यवसायिक पेशेवर होता है ! जो जोखिम और अनिश्चितता के वित्तीय प्रभाव से निपटता है ।

वैज्ञानिक रूप से कारक तक पहुंचने के लिए एक्चुअरी का अपना तरीका होता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नए नियमों के अनुसार पेंशन योग्य सैलरी की अधिकतम सीमा 15,000 रुपए है। इसका मतलब है कि हर महीने 15,000 x 8.33/100 = 1,250 रुपए आपके पेंशन फंड में जमा हो सकते हैं। जब इसकी गणना होती है, तो इसे इस फॉर्मूले से निकाला जाता है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *