किसानों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, अगले हफ्ते में 68100 किसानों को मिलेगा फसल नुकसान का मुआवजा

Saroj kanwar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद के किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही है। इस वर्ष खरीफ सीजन में भारी -भारी बारिश से नष्ट हुई उड़द की फसल के व्यक्तिगत क्लेम करने वाले किसानों को अगले सप्ताह भी बिमा राशि मिल जाएगी। यह राशि किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी इससे किसानों को लाभ होगा।

उड़द की फसल नष्ट होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी

बता दे की इस खरीफ सीजन में अगस्त व सितंबर महीने में भारी बारिश की किसानों की उड़द , मूंग ,तीली , सोयाबीन , मक्का , ज्वार आदि फसलों का भारी नुकसानपहुंचा था । जलभराव व बाढ़ के कारण खेतों में पानी भर गया था ! जिससे फसलें डूब कर नष्ट हो गई थी। सितंबर में बे मौसम बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान उनकी फसलों को हुआ था जो पककर तैयार हो रही थी । भारी बारिश के कारण एकएक ओर जहां कटकर खेतों में रखी गई उड़द की फसले अंकुरित होने लगी थी । वहीं खड़ी फसले डूब कर खराब हो गई थी। जनपद के ऐसे किसान है जिन्होंने फसल नुकसान होने की सूचना प्रधानमंत्री फसल बीमा एप व टोल फ्री नंबर पर 72 घंटे के भीतर अपने व्यक्तिगत क्षतिपूर्ति की शिकायत दर्ज कराई थी। इनमें सबसे ज्यादा उड़द की फसल नष्ट होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

पीड़ित किसानों ने कृषि विभाग व प्रशासनिक अफ़सरों से भी नष्ट फसलों का सर्वे कर आर्थिक सहायता दिलाए जाने की माँग की थी। जिस पर कृषि राजस्व व बीमा कंपनी के कर्मचारियों ने नष्ट फसलों का सर्वे किया था। जनपद में कार्यरत बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस के कर्मियों ने भी नष्ट फसलों को सर्वे किया था।

Crop Insurance


प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के 68100 किसानों ने उर्द की फसल नष्ट होने का व्यक्तिगत क्लेम फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर किया था। ऐसे 68100 किसानों की बीमा क्षतिपूर्ति राशि अगले सप्ताह तक आ जाएगी ! यह राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *