दाढ़ी रखना आजकल हर किसी नौजवान को पसंद आता है। सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग भी दाढ़ी वाले इस लुक के दीवाने है। ऐसे में एक तकलीफ जिससे हर दूसरा शख्स परेशान रहता है वह दाढ़ी में खुजली होना। अक्सर यह शिकायत घनी दाढ़ी रखने वाले लोगों में ज्यादा होती है। यह फंगल या बैक्टीरिया इन्फेक्शन के कारण भी हो सकता है।
घनी दाढ़ी में हाइजीन मेंटेन करना भी जरूरी होता है। ऐसे में जब अलग-अलग महंगे प्रोडक्ट्स अपनाकर भी जब इसमें तकलीफ से छुटकारा नहीं मिल पाता है तो कुछ ग्रुमिंग टिप्स में आपको अपने रूटीन का हिस्सा बना लेते हैं।
ऐसे कम कर सकते हैं दाढ़ी की खुजली
घनी दाढ़ी की साफ सफाई का ख्याल रखें। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के मुताबिक किसी अच्छे क्लेंजर की मदद ले सकते हैं।
रोजाना नहाये और नहाने से पहले बियर्ड आयल से अपनी दाढ़ी की मसाज करें। इसके बाद इस तेल को अच्छे से वॉश कर ले।
बियर्ड को गर्म पानी से धोने से भी आप इसकी बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित कर सकते हैं। दाढ़ी के बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए इसका इस्तेमाल रखना काफी जरूरी है।
आपको रोजाना इसके लिए हाइड्रेटिंग कंडीशन का इस्तेमाल करना चाहिए।
सेविंग या ट्रीमिंग के बाद आफ्टर शेव वॉश या लोशन का इस्तेमाल करना ना भूले।
साबुन से दाढ़ी धोते वक्त ध्यान रखें की अच्छी तरह वॉश होकर निकल जाए। कई बार साबुन रह जाने पर भी इचिंग की वजह बनता है।