एलन मस्क की कंपनीStarlink जल्दी ही भारत में लॉन्च होने को तैयार है। स्टरलिंक सीधे यूजर्स को सीधे सेटेलाइट से इंटरनेट की सर्विस मुहैया करवाता है। इसका कंपटीशन भारत में जिओ एयरटेल के साथ होने वाला है। यह दोनों कंपनियां भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल है। लेकिन स्टार लिंक को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी भी कमर कस के तैयार है।
महंगा है स्टारलिंक
मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जिओ यूजर्स को कई ऐसे प्लान देता है जो स्टार लिंक के मुकाबले कहीं और ज्यादा सस्ते और हाई स्पीड के साथ आते हैं। ऐसे में स्टारलिंक की राह भारत में आसान नहीं रहने वाली है। आपको बता दें की स्टारलिंक के प्लान की कीमत $50 लगभग ₹4000 महीने से शुरू होती है इसकी स्पीड भी150-300Mbps तक ही रहती है । ऐसे में भारत जैसे देश में ज्यादातर यूजर्स के लिए अफॉर्डेबल नहीं रहने वाला है। लेकिन देश के दूर- दराज और पहाड़ी वाले क्षेत्रों में जहां परंपरागत इंटरनेट सर्विस नहीं पहुंच पाई है वहां के लिए वरदान साबित होने वाला है। हालांकि बाकी जगहों के लिए ‘स्टार लिंक’ की सर्विस से बेहतर जिओ की ब्रॉडबैंड सर्विस रहने वाली है। आपको जिओ फाइबर के ऐसी ही प्लान के बारे में बता रहे हैं जो 300 एमबीपीएस या उससे अधिक स्पीड के साथ आते हैं। इन प्लान्स की कीमत भी स्टरलिंक की तुलना में काफी कम है।
JioFiber के तगड़े प्लान्स
300 एमबीपीएस की प्लान की बात करें तो जिओ फाइबर का एक प्रीपेड प्लान है इस स्पीड के साथ आता है 30 दिन वैलिडिटी वाली प्लान के साथ यूजर्स पर अनलिमिटेड डाटा और कई OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स ,अमेजॉन ,प्राइम लाइट disney+ हॉटस्टार ,सोनी liv ,Z5 ,जिओ सिनेमा ,प्रीमियम और दूसरे कई ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। 500Mbps वाले प्लान की कीमत 2499 रुपये है. इसमें भी यूजर्स को ऊपर के प्लान के सभी बेनिफिट्स मिल जाते हैं. हालांकि, इस प्लान के साथ Netflix (स्टैंडर्ड) का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इस प्लान की भी वैलिडिटी 30 दिन की है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अपलोड और डाउनलोड स्पीड 500Mbps मिलती है।
1Gbps वाले दो प्लान्स कंपनी पेश करती है
1Gbps वाले दो प्लान्स कंपनी पेश करती है. एक प्लान की कीमत 3,999 रुपये है. इस प्लान के साथ भी ऊपर के सभी बेनिफिट्स दिए जाते हैं। दूसरा प्लान 8499 रुपये का है। इसमें कंपनी 6600 जीबी डेटा 1Gbps की स्पीड पर डाउनलोड और अपलोड करने के लिए देती है। इन प्लान्स पर GST चार्ज अलग से आपको देना होगा।
यानी जियो कई ऐसे प्लान्स यूजर्स के लिए पेश करता है जो स्टारलिंक से ज्यादा सस्ते और हाई-स्पीड डेटा के साथ आते हैं. हालांकि, स्टारलिंक की कीमत भारत के अनुसार अगर कंपनी कम रखती है तो ज्यादा लोग इसके साथ जुड़ सकते हैं लेकिन फिलहाल इसको लेकर कोई अपडेट कंपनी की तरफ से नहीं आया है।