माघ माह की मासिक शिवरात्रि 8 फरवरी दिन गुरुवार को है उस दिन सिद्धि योग बन रहा है साथ ही उस दिन भगवान विष्णु की पूजा भी की जाएगी क्योंकि गुरुवार का व्रत है उस दिन आप मासिक शिवरात्रि और गुरुवार व्रत की पुण्य प्रभाव से सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं ये फरवरी की मासिक शिवरात्रि है उस दिन आप सुखी जीवन के लिए बेलपत्र का उपयोग कर सकते हैं।
ज्योतिष के मुताबिक मासिक शिवरात्रि सिद्धि योग कब से कब तक है हम आपको बताते हैं।
हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी है। इस वजह से माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 फरवरी को 11:17 एएम से लेकर 9 फरवरी को सुबह 8:00 a.m तक है। मासिक शिवरात्रि पूजा के लिए निशिता पूजा मान्य होता है जो लोग मासिक शिवरात्रि का व्रत रखेंगे वह सूर्योदय के समय से ही भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं। हालांकि जिन लोगों को मासिक शिवरात्रि की पूजा सिद्धि मुहूर्त में करनी है वे लोग 12:09 a.m से 11:00 a.m के बीच पूजा कर सकते हैं। मासिक शिवरात्रि के दिन सिद्धि योग बन रहा है सूर्योदय से लेकर 11:10 पीएम तक सिद्धि योग है। सिद्धि योग के स्वामी गणेश जी हैं इस योग में आप जो भी कार्य करेंगे वह सफल सिद्ध होगा। आप जिस भी मनोकामना से सिद्धि योग में मासिक शिवरात्रि की पूजा करेंगे वह शिव कृपा से पूर्ण हो जाएगा।
बेलपत्र के उपाय
मनोकामना पूर्ति उपाय
मासिक शिवरात्रि के दिन आपको 11 बेलपत्र पर चंदन से जय श्री राम या ओम नमः शिवाय लिखना चाहिए। फिर पूजा के समय भगवान शिव को बारी-बारी से अर्पित करें उसे दौरान ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। शिव जी की कृपा से आपकी मनोकामना पूरी होगी।
धन प्राप्ति उपाय
मासिक शिवरात्रि पर आप शिव पूजा शिव के समय भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र अर्पित करें। पूजा खत्म होने के बाद आपको उन बेलपत्र को अपनी तिजोरी में रख देना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि शिव कृपा से व्यक्ति की धन और दौलत में वृद्धि होती है।