गोपालगंज के युवाओ के लिए अच्छी खबर है। । नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। इस बात की जानकारी गोपालगंज के वीएम फील्ड में रोजगार मेला आयोजन किया जाना है इसमें 1200 सबसे अधिक युवाओं को नौकरी दी जाने वाली है। ऐसे में नौकरी के अच्छे उम्मीदवारों के लिए नौकरी का यह सुनहरा मौका है।
किस दिन किया जाएगा नौकरी का आयोजन
मैट्रिक पास युवाओं के लिए इसमें नौकरी की व्यवस्था होगी। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रोजगार मेला का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर इसमेंआवेदकों को चुना जाएगा इसमें 25 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है इसमें मैट्रिक पास सहित आईटीआई पास करने वाली उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
इसमें नौकरी प्राप्त करने के लिए पहले से कोई भी आवेदन नहीं करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ नियत स्थान पर सर्टिफिकेट की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो तथा बायोडाटा लेकर पहुंचे। एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद एनसीएस आईडी मिलेगी जिसकी छायाप्रति लेकर उम्मीदवारों को जाना होगा।