पहले सोलर सिस्टम को लगवाने के में होने वाला खर्चा बहुत ज्यादा रहता है ऐसे में कम ही नागरिक नागरिक सोलर पैनल को स्थापित करते हैं। लेकिन अब सरकार की सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाकर ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को घरों में सोलर पैनल देखे जा सकते हैं। 4 केडब्लू सोलर पैनल को अपने घर में सब्सिडी का लाभ उठाकर कम कीमत में इंस्टॉल कर सकते हैं ।
सोलर पैनल सोलर एनर्जी से बिजली बनाने के लिए जाने जाते हैं। सोलर पैनल को लगाने से पहले घर में लगे बिजली के मीटर या बिजली से हर महीने उसे होने वाली बिजली के लोड की औसतन गणना कर सकते हैं । अगर एक महीने में बिजली का औसतन लोड 600 यूनिट तक रहता है, 4 kw सोलर पैनल घर पर लगाया जा सकते हैं। इस सोलर पैनल से हर दिन 20 यूनिट तक बिजली बनाई जा सकती है।
मात्र 1.8 लाख में लगाएं 4kW सोलर पैनल
केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर योजना में 1kW से 10kW तक के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर सब्सिडी दी जाती है, इस सब्सिडी के फायदे को प्राप्त कर सस्ते में सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, इंवर्टर और नेट मीटर प्रमुख उपकरण होते हैं। इस सिस्टम में ग्रिड की बिजली के प्रयोग से सभी प्रकार के विद्युत उपकरणों को चलाया जा सकता है।
केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने लेवल से नागरिकों को सोलर सब्सिडी प्रदान करती है। 4kW सोलर पैनल सिस्टम को ऑनग्रिड लगाने पर केंद्र की योजना से 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है। बिना सब्सिडी का लाभ प्राप्त किये 4 kw ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा लगभग 2.75 लाख रुपए तक रहता है। सब्सिडी योजना का फायदा प्राप्त करके सिस्टम को मात्र 1 पॉइंट 8 लाख रुपए में लगाया जा सकता है।
4kW सोलर पैनल करेंगे बिजली बिल की छुट्टी
सोलर पैनल का प्रयोग करने से ग्रिड बिजली की डिपेंडेंसी कम हो जाती है, ऐसे में बिजली का बिल कम होता है, जिससे सोलर सिस्टम वाले घर में बिजली के बिल में बचत की जाती है।
4kW के सोलर पैनल 600 यूनिट बिजली प्रति माह बना सकते हैं, ऐसे में 600 यूनिट बिजली का बिल बच जाता है।
यदि 1 यूनिट का रेट 8 रुपये हो तो महीने में 4,800 रुपये की बचत कर सकते हैं।
एक साल में 57,600 रुपये की बचत कर सकते हैं।