IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच से 4 दिन पहले आई बुरी खबर, एक युग का हुआ अंत, 770 विकेट लेने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान!

Saroj kanwar
3 Min Read

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। 22 नवंबर से 5 मैचों टेस्ट सीरीज का शुरुआत होगा। भारतीय टीम के लिए सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि सीरीज के 5 मैचों में से चार मैचों में भारत को हर हाल में जितना होगा। तभी उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह मिल सकती है। इससे पहले भारतीय टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भारत में ही खेली थी लेकिन टीम इंडिया को इन सभी टीम मैचों को शिकस्त का सामना करना पड़ा जिसके पीछे टिम साउथीका बड़ा योगदान रहा था।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टिम साउथी ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है टिम साउथी न्यूजीलैंड के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है। यही वजह है कि भारत दौरे से पहले श्रीलंका दौरे तक वह न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान थे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज 02 मैच से हारने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद टॉम लैथम को कीवी टीम का नया कप्तान बनाया गया है। हालांकि अब टीम सऊदी ने ऐलान कर दिया है कि 14 से 18 दिसंबर के बीच हैमिल्टन में खेला जाने वाला टेस्ट सीरीज उनके करियर का आखिरी टेस्ट सीरीज होगा। लेकिन अगर ऐसा नही होता है तो हैमिल्टन टेस्ट ही उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा।

टिम साउथी ने संन्यास के वक्त कहा कि

न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व का सपना उन्होंने हो देखा था। ब्लैक कैप्स के लिए 18 साल तक खेलना बड़े सम्मान और गर्व की बात है। लेकिन आप सही समय है कि जिस खेल ने इतना कुछ दिया है उससे अलग हुआ जाए। टेस्ट क्रिकेट के लिए मेरे दिल में स्पेशल जगह है ,इसलिए उसी विरोधी टीम के सामने बड़ी सीरीज खेलना जिसके खिलाफ टेस्ट कॅरियर की शुरुआत हुयी थी मेरे लिए अपने करियर का समाप्त होने के लिए मुफीद है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 770 विकेट ले चुके हैं टिम साउथी


टिम साउथी की बात करें तो उन्होंने अपने देश न्यूजीलैंड के लिए 104 टेस्ट, 161 वनडे और 126 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान टिम साउथी ने 104 टेस्ट मैचों की 197 पारियों में 385 विकेट झटके हैं, तो वहीं 161 वनडे मैचों 159 पारियों में 221 विकेट झटके हैं. वहीं उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो 126 टी20 मैचों की 123 पारियों में 164 विकेट झटके हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *