भारत में ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले बड़ा झटका लग चुका है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अपना अभियान शुरू कर चुका है। वहां जमकर प्रेक्टिस हो गई , लेकिन इस प्रैक्टिस में भारत को बड़ा झटका लग चुका है। भारत को डबल झटका लगा है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 22 नवंबर कोपर्थ मैदान में पहला टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है । भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी पहले टेस्ट से बाहर है अभी मुंबई में दूसरे बेटे के बाप बन गए हैं।
शुभमण गिल टीम से बहार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के सबसे धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल चोटिल होकर पहले टेस्ट में से बाहर हो चुके है। दरअसल हुआ यह स्टार बल्लेबाज WACA में हो रहे सिमुलेशन मैच की दूसरे दिनशुभमन गिल स्लिप में फील्डिंग करते कैच पकड़ते ही उनकी अंगूठे में चोट लग गयी जिसके बाद उनकी चोट गंभीर है और वो पहले मैच से बाहर हो चुके हैं।
गिल अभी फॉर्म में दिख रहे हैं ऐसे में उनके बाहर होने के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा । उनके बाहर होते ही गंभीर के लिए सबसे बड़ी टेंशन ओपनिंग और नंबर तीन बल्लेबाजी के लिए हो गई है। पहले टेस्ट सड़े बाहर होने के बाद अब गिल की वापसी कब होगी , सबसे बड़ा सवाल बन चुका है ऐसे भारतीय टीम के लिए संकट गहरा चुका है। रोहित भी बाहर हैऐसे में भारत के लिए गिल नाम ओपनिंग के लिए आगे थे, अब ओपनिंग के साथ नंबर 3 के बल्लेबाजी पर भी सोचना होगा। गंभीर के अब देवदत्त पाद्दिकल और साईं सुदर्शन में किसी एक को शामिल कर सकते है वही अभिमन्यु का डेब्यू की संभावना भी हो सकती है।
बता करे गिल की वापसी की तो BCCI ने अभी तक पहले टेस्ट से ही बाहर होने वाली बात की है। आगे वह कितने मैच बाहर रह सकते है इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी।