लोग अक्सर करोड़पति बनने का सपना देखते है और जल्दी से जल्दी करोड़पति बनने की चाहत भी रखते हैं। हालाँकि आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है। अगर आप व्यवस्थित तरीके से SIP में निवेश करते है तो आप जल्द से जल्द करोड़पति बन सकते हैं। हम आप ऐसी ही प्लानिंग के बारे में बताने जा रहे हैं।
5 करोड़ रुपए तक की रकम भी जमा कर सकते हैं
SIP के जरिए निवेश करके आप ना सिर्फ करोड़पति बन सकते हैं बल्कि 5 करोड़ रुपए तक की रकम भी जमा कर सकते हैं। SIP एक ऐसा ही तरीका है जिसकी मदद से आप हर महीने एक तय रकम न्यूचल फंड में निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश की गई रकम पर कंपाउंडिंग रेट मिलते हैं जिससे आपकी निवेश की गई रकम तेजी से बढ़ती है साथ ही मार्केट लिंक होने की वजह से म्युचुअल फंड ज्यादा रिटर्न भी देता है जिससे संपत्ति में तेजी से बबढ़त होती है।
हर महीने ₹50000 का sip शुरू करते हैं
फंड्स इंडिया रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार ,अगर आप हर महीने ₹50000 का sip शुरू करते हैं तो इसमें सालाना 10% की वृद्धि के साथ योगदान करते हैं और आपको इस पर कम से कम 12% ब्याज मिलता है तो 7 साल में 80 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। हालांकि अगले 3 साल में 80 लाख रुपए और जमा हो जाएंगे। वहीं तीसरे 80 लाख रुपए के लिए 2 साल और लगेंगे इस तरह 10 साल के भीतर आपका फंड 1.7 करोड़ तक जमा हो जाएगा जबकि 13 साल में यह 3.2 करोड़ तक जमा हो जाएगा।
इस तरह अगर आप हर महीने ₹50000 10% की वार्षिकवृद्धि के साथ हुआ निवेश करते रहेंगे तो वे 17 वे साल में अनुमानित 12% ब्याज दर के साथ हिसाब से आपका कुल फंड 5.6 करोड रुपए जमा हो जाएगा हालांकि यह तय नहीं है कि आपको सिर्फ में 12% का अनुमानित ब्याज मिलेगा या नहीं। यह कम या ज्यादा भी हो सकता है जिसका असर आपकी रकम पर पड़ेगा।
Systematic Investment Plan योगदान में 10% की बढ़ोतरी नहीं हुई तो क्या होगा
अगर आप सालाना आधार पर अपने योगदान में 10% की बढ़ोतरी नहीं करते हैं तो 5 करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल करने में थोड़ा और समय लगेगा। पहले 80 लाख रुपये जमा करने में 8 साल लगते हैं। उसके बाद अगले 80 लाख रुपये जमा करने में 4 साल और तीसरे 80 लाख रुपये जमा करने में 3 साल लगते हैं। स्थिति ऐसी होगी कि एसआईपी ( Systematic Investment Plan ) में 5.6 करोड़ रुपये तक की रकम तक पहुंचने में आपको 21 साल लग सकते हैं।