देश की दिग्गज कार्यकर्ता कंपनी मारुति सुजुकी 11 नवंबर को मार्केट में कार लॉन्च कर लॉन्च करने जा रही है और इस मॉडल को Car Crash Testing में 5 स्टार रेटिंग मिली है। आपको बता दे की मारुति की कार को पहले दो या तीन रेटिंग सेफ्टी के लिए मिलती थी। लेकिन कंपनी अगले सप्ताह अपने नई कॉन्पैक्ट सेडान कार मारुति डिजायर को लॉन्च करने वाली है। इस कार को लांचिंग से पहले ही कहा ,टेस्ट रैंकिंग में फाइव स्टार का दर्जा मिल चुका है ।
ऑटोमोबाइल मार्केट में पहले से ही दबदबा रखती है
मारुति सुजुकी कार ऑटोमोबाइल मार्केट में पहले से ही दबदबा रखती है। और अब NCAP की सेफ्टी टेस्ट में भी 5 स्टार रेटिंग मिलने के बाद दबदबा और अधिक हो जायेगा। आपको बता दें की NCAP की एक सेफ्टी रेटिंग देने वाली संस्था है जो वाहनों को सेफ्टी मानकों के आधार पर टेस्ट का रेटिंग देती है। इसमें 0 से 5 तक की रेटिंग दी जाती है।
मारुति की सेडान डिजायर 11 नवंबर को लांच होने जा रही है इसमें काफी कुछ खास फीचर शामिल होंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 6 airbags बैक शामिल है इसके माइलेज सीएनजी वेरिएंट में 33 kmpl तो पेट्रोल में 25 के लगभग हो सकती है। जिन लोगों की नई डिजायर लेनी है उन्हें बता दें कि देने की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। लॉन्चिंग से पहले बुकिंग शुरू की जासकती है।