यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य की नागरिक और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो यूपी पुलिस में बहुत सारी नई भर्तियां निकलने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बताया कि अगले 2 साल में एक लाख युवाओं को पुलिस में नौकरी दी जाएगी इसमें से 20% नौकरी लड़कियों के लिए रखी गई है। इतना ही नहीं अगले 2 साल में 2 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी।
60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी
पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए परीक्षा हो रही है जिसमें 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। पेपर लीक की समस्या को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाए है ,जो भी व्यक्ति पेपर लीक करते हुए पकड़ा जाएगा उसे सख्त सजा दी जाएगी। इसके अलावा उसे उम्र कैद या एक करोड़ रुपए का जुर्माना भी देना होगा।
कांस्टेबल एग्जाम 23 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त चलेंगे
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 23 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त चलेंगे। यह परीक्षा दो पालो में आयोजित की जाएगी। अगर आपने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया तो देर मत कीजिए पुलिस भर्ती बोर्ड के आधिकारिक की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर एडमिट कार्ड प्राप्त करे। बहुत समय से पेपर में गड़बड़ी होने की वजह से लाखों लोगो के सरकारी नौकरी का सपना टूट गया था इसलिए अपनी तरीके से परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस बार परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके पुख्ता की निजाम किए गए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की निगरानी रखी जा रही है। साथ ही, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।