भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी। भारतीय टीम में सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली है। इसी सीरीज से पहले भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दो T20 सीरीज खेली और दोनों में ही सब मैच जीते है।
भारतीय टीम ने सूर्या की कप्तानी में लगातार 6 मैच जीते हैं
भारतीय टीम ने सूर्या की कप्तानी में लगातार 6 मैच जीते हैं वही t20 विश्व कप 2024 के बाद अब तक टीम इंडिया 10 T20 मैच लगातार जीत चुकी है। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैच जीत का लगातार मैच जीतने के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम वही टीम है जिसे t20 विश्व कप 2024 में भारत को फाइनल में जोरदार टक्कर दी थी। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय सूर्यकुमार यादव की कप्तानी मैदान पर उतरने वाली है वही इस दौरे पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इससे पहले यह दोनों ही खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए पारी की शुरुआत कर चुके हैं और टीम इंडिया को शानदार शुरुआत देने में भी सफल रहे थे।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। वहीं नंबर चार पर रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। वही नंबर पांच पर टीम इंडिया का धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुएनजर आ सकते हैं।
पहले टी20 में कुछ ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग 11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, आवेश खान और यश दयाल।