इन बैंकों में ग्राहकों को मिल रहा है 9% से अधिक तक का interest rate, फिक्स डिपॉजिट पर बढ़िया रिटर्न

Saroj kanwar
2 Min Read

बैंकों के द्वारा ग्राहकों के लिए समय-समय फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है । ज्यादातर लोगों को फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना ज्यादा सुरक्षित लगता है। क्योंकि किसी में भी किसी तरह की जोखिम की संभावना नहीं होती है। ऐसी स्थति अपने पैसे उन स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट या बैंकों में जमा करना चाहता है जहां पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिलेगा।

कई बैंक के द्वारा सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी तक ब्याज मिल रही है।

किन बैंकों में मिल रहा है 9 प्रतिशत तक की ब्याज दर।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक के द्वारा सीनियर सिटीजन को 2 साल से लेकर 3 साल तक टेन्योर पर 9 पॉइंट 10% तक का ब्याज दिया जा रहा है।
नई ब्याज पर चार सितंबर 2024 सेलागू है।


Unity Small Finance Bank

इस बैंक के द्वारा 1001 days के लिए 9.50% ब्याज दर, 701 days के टेन्योर पर 9.25% ब्याज दर दिया गया है। नया ब्याज दर 7 अक्टूबर 2024 से लागू है।

Utkarsh Small Finance Bank

इस बैंक के द्वारा 1001 days के लिए 9.10% ब्याज दर, 1500 days के टेन्योर पर 9.25% ब्याज दर दिया गया है। नया ब्याज दर 7 जून 2024 से लागू है।

NorthEast Small Finance Bank

546 – 1111 Days के टेन्योर पर ग्राहकों को 9.50% ब्याज दर मिल रहा है। नया ब्याज दर 25 जून 2024 से लागू है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *