खीरे की एक बेहतरीन वैरायटी की जानकारी आज हम किसानों के लिए लेकर आए हैं जिसे हर किसान नहीं लगा सकता। आपको बता दें कि चीनी खीरा वही किसान लगा सकते हैं जो की पॉली हाउस में खेती कर सके । इसलिए की कीमत और ज्यादा की किसानों को मिलती है। चीनी खीरा कम समय में ज्यादा उत्पादन देने के लिए जाना जाता है। एक महीने के भीतर इसकी फसल तैयार हो जाती है । 1 महीने तक किसान इससे कमाई कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं चीनी खीरा की खेती में कमाई कितनी है। सरकार से इसकी खेती में कितने सब्सिडी मिल रही है लागत। कितनी आएगी।
इसकी खेती से ₹800000 मिलते हैं
अगर आप चाइनीज की खेती करना चाहते हैं तो इसमें अच्छ खासा मुनाफा है एक किसान ने बताया कि वह चीनी खीरा की खेती कर रहे है और कहते हैं उन्हें इसकी खेती से ₹800000 मिलते हैं। लेकिन इसमें खर्च भी आता है तो चलिए अब लागत के बारे में बताते हैं कि चीनी खेती में कितना खर्चा आता है।
चायनीज खीरा की खेती में लागत
चायनीज खीरा की खेती में लागत बात करें तो सबसे ज्यादा तो पॉली हाउस तैयार करने में लागत आएगी । लेकिन यह तो एक बार का खर्चा है एक बार आप सेटल कर लेंगे तो सालों तक इसे कमाई कर पाएंगे जिसमे सरकार आपकी मदद करेगी पॉलीहाउस बनाने के लिए सरकार 50 से लेकर 70% तक सब्सिडी दे रही है जिसमें एक हेक्टर में पॉली हाउस लगाने में 18 लाख का खर्चा आएग। इसमें 50 से 70% का सरकार देगी इसके बाद अन्य लागत की बात करें तो बीजो पर 72000 पर खर्च होते हैं इसके अलावा कीटनाशक, खाद यह सब मिलाकर तीन चार लाख रुपये इसमें खर्च हो जाते हैं। इसके बाद बाजार में बिक्री की मार्केटिंग में थोड़ा बहुत खर्च आता है। कुल मिलाकर उत्पादन पर निर्भर करता हैअच्छा उत्पादन हुआ तो ज्यादा कमाई हो सकती है।