गारंटीड और सुरक्षित निवेश के कई योजनाएं देश में चल रही है जो सामान्य 5 से 8 फीसदी तक सालाना रिटर्न देते हैं। वहीं शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड निवेश हाई रिटर्न और हाई रिस्क का खेल हैं, अभी शेयर मार्केट बाजार में जोखिम अधिक है। इसके अलावा निवेश के लिए एक बड़े कैपिटल की आवश्यकता होगी। परंतु म्युचुअल फंड डायरेक्ट बाजार निवेश की तुलना में कम जोहकीम भरा है। इसके अलावा छोटी-मोटी बचत से भी म्युचुअल फंड निवेश शुरू किया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में बताएंगेजिसने अपने स्थापना के बाद से अब तक हर महीने 2000 रुपये की एसआईपी करने वाले निवेशक को करोड़पति बना दिया है।
HDFC TOP 100 Fund
यह एचडीएफसी फंड हाउस का एचडीएफसी टॉप 100 फंड है , इस योजना 4 को सितंबर 1996 को लांच किया गया था ,स्किम NE अपने स्थापना के बाद 28 साल पुरे कर लिए।
एक साल में 35 पॉइंट 71% रिटर्न दिया है।
पिछले 3 सालो में इसने 18.97% रिटर्न दिया है।
पिछले 5 सालों में 20 पॉइंट 8% रिटर्न दिया।
और पिछले 7 सालों में 15.36 फीसदी रिटर्न दिया है।
अगर इस योजना में 25 सालों तक हर महीने ₹2000 की SIP की गई होती तो SIP के वर्तमान वैल्यू 1,03,71,769 रूपये होती है। इस दौरान कुल निवेश मात्र ₹6 लाख होता है।
वहीं अगर आप ₹2000 की मासिक sip 28 सालो तक यानी स्थापना के बाद से अब तक की जाती तो इस SIP भी निवेश की कुल वैल्यू 1,83,80,780 रुपये हो गयी होती।
HDFC TOP 100 Fund कहाँ लगाता है निवेश किये गए पैसे
आईसीआईसीआई बैंक
एचडीएफसी बैंक
एनटीपीसी
लार्सन एंड टुब्रो
भारती एयरटेल
इंफोसिस
एचडीएफसी टॉप 100 फंड ऊपर बताए गए टॉप कंपनियों में निवेश करता है याद रखें याद रखें यह आर्टिकल निवेश सलाह नहीं है कृपया निवेश से पहले एक्पसर्ट की राय अवश्य लें, क्योंकि म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है।