भारत वर्सेज बांग्लादेश के 3 तीसरा T20 मैच हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में खेला गया। इसमें पहले T20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह से रौंद कर सीरीज पहले ही जीत ली। लेकिन अंतिम T20 मैच में ही बल्लेबाजों ने कहर ढा दिया। सूर्यकुमार यादव ने पहले टॉस जीता फिर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया।
सूर्यकुमार यादव ने पहले टॉस जीती फिर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया
सूर्यकुमार यादव ने पहले टॉस जीती फिर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया। पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी टीम बांग्लादेश के लिए काल बन गई। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीसरा T20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और सूर्या ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी की मदद से 20 ओवर में 297 का स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब के बांग्लादेश की एक बार फिर बुरी गति हुई और महज 164 रन बना सकी और भारतीय टीम 133 रन से जीत मिली।
44 गेंद में 111 रन बनाकर आउट हुए
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश सीरीज की अंतिम मैच में पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा और संजू सेमसन बल्लेबाजी करने उतरे। भारत को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा जो जल्दी ही 4 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद संजू और सूर्या ने बल्लेबाजी में kohraam मचा दिया । संजू ने केवल 40 गेंद में शतक ठोक डाला। संजू सैमसन ने 11 चौका और 8 छक्का कर 44 गेंद में 111 रन बनाकर आउट हुए. वही सूर्यकुमार यादव ने का तूफ़ान नहीं रुका उन्होंने 35 गेंद में 75 रन बनाये जिसमे 5 चौका 8 छक्का लगाये।
चोको और छक्कों की बरसात नहीं रुकी
दोनों के आउट होने के बाद चोको और छक्कों की बरसात नहीं रुकी इसके बाद रियान प्रयाग ,हार्दिक पांड्या ने भी अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी। रियान ने 13 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया। वहीं हार्दिक के बल्ले से एक से शॉट लगाए। पांडे ने 18 गेंद में 47 रन बनाकर कोहराम मचा दिया। .वह 4 चौका और 4 छक्का मारा इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेला और टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाये।
बांग्लादेश की टीम को पहली गेंद पर पहला झटका मयंक यादव ने दिया
लक्ष्य का पीछा करने वाली बांग्लादेश की टीम को पहली गेंद पर पहला झटका मयंक यादव ने दिया । परवेज हुसैन को कैच आउट करवाया बांग्लादेश की तरफ से किसी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं किया। वह बल्लेबाज लिटन दास और तौहीद हृदोय ने रन बनाया। लिटन ने 25 गेंद में 42 रन बनाकर बनाकर रवि बिश्नोई ने आउट किया. वही तौहीद ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं किया और पूरी टीम में भारतीय गेंदबाजो ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 164 रन पर समेट दिया। मयंक यादव ने 2 विकेट और रवि बिश्नोई ने 3 विकेट चटकाए।