टिम इंडिया आल राउंडर जडेजा और बल्लेबाज लोकेश राहुल विशाखापट्नम में दो फरवरी से इग्लेंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएगे।बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी जानकारी दी की केएल राहुल और रविंद्र जडेजा इस सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए है।इन दोनों की जगह टिम में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और इसमें से दो खिलाड़ियों को अभी भी टिम इंडिया के लिए टेस्ट में अपने डेब्यू का इंतजार है।इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टिम को 28 रन से हार का सामान करना पड़ा था।ऐसे में टिम इंडिया की नजरे दूसरे मैच में वासपी पर है।
टिम इंडिया के रविंद्र जडेजा को रविवार को पहले टेस्ट के दौरान तेजी से रन लेते समय पैर की माशपेशियों में चोट लगी थी।वही राहुल ने दाई जांघ में दर्द की शिकायत की है।राहुल को पिछले साल मई में आईपीएल के समय भी दाई जांघ में चोट लगी थी और उन्हें सर्जरी करनी पड़ी थी जिसके कारण वह चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे।भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस में कहा,’रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल इग्लेंड के खिलाफ विशाखापट्नम में दो फरवरी 2024 से होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएगे।
टिम इंडिया में सरफराज खान और सौरभ कुमार को डेब्यू का इंतजार
घरेलू क्रिकेट में कई रन बनाने वाले सरफराज को पहली बार राष्टीय टिम में शामिल किया गया है।उन्होंने हाल में इग्लेंड लॉयंस के खिलाफ भी जबरदस्त प्र्दशन किया।इसके अलावा सौरभ कुमार ने भी इग्लेंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे मुकाबले की दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए।सरफराज खान ,वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार इग्लेंड लॉयंस के खिलाफ इस सीरीज के लिए इंडिया टिम का हिस्सा थे।सरफराज ,सुंदर और सौरभ में केवल सुंदर के पास अंतराष्टीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव है।सौरभ कुमार ने 68 फर्स्ट क्लास मैचों में 27.11 की औसत से 2061 रन बनाए है।इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक भी आए है।आल राउंडर सौरभ कुमार के नाम फर्स्ट क्लास में 290 विकेट है।सौरभ कुमार ने 2014 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था।
विराट कोहली निजी कारण से शुरूआती दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है,जबकि जडेजा और राहुल की चोट ने भारत की मुसीबत बढ़ा दी है जो 2013 से घरेलू सरजमीं पर अपना चौथा टेस्ट गवाने के बाद दबाव में है।पहले टेस्ट में राहुल और जडेजा दोनों ने प्रभावी प्रदेश किया था लेकिन बाद में इग्लेंड ने वापसी करते हुए 28 रन की जित के साथ पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।जडेजा ने पांच विकेट लेने के अलावा पहली पारी में 87 रन बनाए जबकि राहुल ने 86 रन की पारी खेली।जडेजा की आल रौंदे क्षमता टिम के लिए काफी अहम है।अपने चार टेस्ट के करियर के दौरान प्रभावित करने वाले ऑफ स्पिनर वाशिंगटन प्लेइंग इलेवन में जडेजा की जगह ले सकते है।