New Expressway : राजस्थान में जल्द बनेंगे ये नए एक्सप्रेसवे, इन 5 जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा, जमीनों के रेट छुएंगे आसमान

Saroj kanwar
4 Min Read

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। राजस्थान सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी बड़ी सौगात दी है। हाल ही के बजट में प्रदेश के सरकार ने कई एक्सप्रेस से प्रोजेक्ट के लिए फंड आवंटित करने की घोषणा की। इन एक्सप्रेसवे की निर्माण से राज्य के साथ-साथ नजदीकी इलाकों को Connectivity मिलेगी और इससे इन इलाकों के छोटे बड़े व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

सड़कों की मरम्मत एवं सुधार का कार्य जारी है

सरकार की परियोजना के मुताबिक ,राज्य में 9 Greenfield एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा जिनमें से कोटपूतली से किशनगढ़ तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाना भी शामिल है। यह एक्सप्रेसवे राज्य का सबसे छोटा 181 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे भी होगा। राजस्थान सरकार के नए बजट के दौरान राज्य के कई जिलों को लाभ देना प्रस्तावित किया है। इस बजट से कुल 9 Greenfield एक्सप्रेसवे का निर्माण करने का फैसला किया गया था। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा राज्य की सड़कों को मजबूत करने के लिए भी बहुत से प्रयास किया जा रहे हैं और सड़कों की मरम्मत एवं सुधार का कार्य जारी है।

प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार हाईवे और एक्सप्रेस से जाल लगातार बिछा रही है। इन सभी Greenfield एक्सप्रेसवे में से सबसे छोटा कोटपुतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे है इसके निर्माण में राजस्थान में जयपुर के अलावा नीम का थाना , नागौर ,अजमेर ,सीकर के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होगा।

ट्रांसपोर्ट की होगी बचत

इस एक्सप्रेस वे के जरिये किशनगढ़ की बेहद फेमस मार्बल मंडी व्यवसाय को नई उड़ान मिलेगी। इस सड़क के निर्माण से इन इलाकों में बिजनेस को काफी सपोर्ट मिलेगा। गौरतलब है कि अभी किशनगढ़ ने पूरे देश में मार्बल मंडी के नाम से किशनगढ़ ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने से ट्रांसपोर्ट सिस्टम की लागत में कमी आएगी। ना सिर्फ ट्रांसपोर्ट के खर्च बल्कि इससे समय की भी बचत होगी।

हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार

इस प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की लंबाई 181 किलोमीटर होगी जो किशनगढ़ के NH48 और NH448 से होकर कठपुतली से पनियाला NH148B तक का सफर तय करेगा। इसके अलावा एक्सप्रेस वे मकराना ,रूपनगढ़, कोटपूतली ,पलसाना ,नावा ,कुचामन, नीमकाथाना ,खाटू ,खंडेला ,चला सहित के जिलों में कस्बा के साथ कनेक्टिविटी स्थापित करेगा।

वर्तमान में कोटपूतली से किशनगढ़ की दूरी की बात करें तो यह 225 KM है, जिसे तय करने में यात्रियों को लगभग 5 घंटे का समय लगता है, लेकिन नए Green Field एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद यह दूरी सिर्फ 2 घंटे में पूरा किया जाना संभव हो सकेगा। ना सिर्फ़ व्यापारियों को बल्कि इसके निर्माण से किसानों को भी काफ़ी फायदा होगा।

इस एक्सप्रेसवे के बनने से इस इलाके की जमीन के भाव बढ़ेंगे। साथ ही एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए किसानों के 1679 हेक्टेयर जमीन का भी अधिग्रहण किया जाएगा। परियोजना लागत की बात करें तो इसे पूरा करने के लिए 6906 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *