रिलायंस जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया तोहफा पेश किया। कंपनी 1799 में Jio Bharat J1 4G फोन रिलायंस लॉन्च किया है जो की एक बटन वाला मोबाइल और 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस सस्ते फोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं और यूपीआई पेमेंट और लाइव टीवी ।
आइए जानते हैं इस फोन और इसके सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से।
रिलायंस जियो की ओर से यह किफायती फोन सेल के लिए पेश कर दिया गया है। Jio Bharat J1 4G का प्राइस 1799 रुपये है और यह शॉपिंग साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस सस्ते बटन वाले फोन 4G मोबाइल को डार्क ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।ग्राहक इस 4G फीचर फोन के साथ जियो सिम फ्री पा सकते हैं।
जियो भारत जे1 4G फोन के साथ कंपनी ने 123 रुपये का सस्ता प्लान भी पेश किया है। यह 4G रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 14gb डाटा मिलता है जिसे बिना किसी डेली लिमिट के इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ यह रिचार्ज अनलिमिटेड के साथ कॉलिंग की सुविधा देता ।
Jio Bharat J1 4G के फीचर्स
स्क्रीन: 2.8-इंच की बड़ी स्क्रीन
कीपैड: टी9 कीपैड के साथ टॉर्च और वायब्रेशन के लिए डेडिकेटेड बटन
बैटरी: 2500mAh बैटरी जो लंबा बैकअप प्रदान करती है
कैमरा: बैक पैनल पर कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश
स्टोरेज: 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज
ऐप्स: JioTV, JioCinema, JioSaavn, JioChat और JioPhotos
भाषाएं: 23 भाषाओं का सपोर्ट
UPI पेमेंट: JioPay के जरिए UPI पेमेंट की सुविधा
लाइव टीवी: 455+ लाइव टीवी चैनल्स, जिनमें रीजनल चैनल्स भी शामिल