बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है । मंगलवार देर रात उन्होंने सोशल मिडिया पोस्ट के जरिये घोषणा की। बाबर आजम लिमिटेड ओवर की कप्तानी करते the।
इससे पहले बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ी थी। मगर टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए t20 वर्ल्ड कप का कप्तान बनाया। मगर टीम ने वहां भी निराश किया ।
लगातार खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम पर कप्तानी छोड़ने का दबाव भी बढ़ रहा था । कई पूर्व क्रिकेटर्स ने ने बाबर के कप्तानी को लेकर सवाल उठाए थे जिसके बाद में अपनी कप्तानी से हटने का फैसला लिया है।
बाबर आजम सबसे सफलतम कप्तानों में से एक है। बाबर आजम ने बतोर पाकिस्तानी कप्तान 147 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 83 में जीते हैं और 50 ुकब्ले हारे है। दो मैच टाई और चार ड्रॉ रहे हैं, जबिक आठ मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।