राजस्थान लोक सेवा आयोग की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है।राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी ने प्रोगारमर के 216 पदों पर वेकेंसी निकाली है।आरपीएससी के तहत 216 पदों पर प्रोगामर भरतिया की जाएगी।इसके लिए भारत में कानून द्वारा स्थापित विधि मान्यता प्राप्त विष्कविधालय से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कम्प्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीई /बीटेक /एमएससी /एससीए की डिग्री होनी चाहिए।राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियली वेबसाइट RPSC राजस्थान .gov .in पर जाकर 1 मार्च तक अप्लाई कर सकते है।
फ्रॉम फ़ीस और आयु सिमा
सा,अन्य और ओबीसी के लिए यह फ़ीस 100 रुपए है।एससी/एसटी,पीडब्ल्यूडी,भतपूर्व सैनिक ,महिला को फ़ीस में छूट दी गई है।इसमें उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।आरक्षित वर्गो के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सिमा में केंद्र सरकार के नियमो के अनुसार छूट दी जाएगी।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विष्वविधालय से इंफोरनेमशन टेक्नोलॉजी या कम्प्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीई /बीटेक /एमएससी/ एमसीए की डिग्री होनी चाहिए या भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्व विधालय से एमटेक /एमबीए की परीक्षा पास होना चाहिए।
सेलरी
राजस्थान में निकली भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 78 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 9 हजार तक सेलरी दी जाएगी।
सेलेक्शन प्रोसेस
सेलेक्शन प्रोसेसर में एक लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमे दो पेपर होंगे फर्स्ट और सेकंड दोनों पेपर देना होगा।परीक्षा की अवधि लगभग 2 घंटे ही होगी।