मारुति सुजुकी भारतीय मार्केट में जाने वाले चार पहिया निर्माता कंपनी है जो की बेहतरीन डिजाइन ,दमदार इंजन , पावरफुल माइलेज के लिए भारतीय बाजार में जानी जाती है। मारुति सुजुकी ने अपना एक नया वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया जिसका नाम मारुतिहस्टलर है जिसमें आपको थार से भी बेहतरीन एक्सपीरियंस और आनंद आने वाला है ।
आपको तो मालूम होगा कि युवाओं की पहली पसंद थार चार पहिया वाहन है लेकिन मारुति सुजुकी ने महिंद्रा थार जैसी फोर व्हीलर को पीछे छोड़ते हुए अपना एक नया वेरिएंट मार्केट में होता है जिसका नाम मारुति हस्टलर है ,तो इस आर्टिकल में हम बात करते हैं दमदार इंजन ,फीचर और कीमत के बारे ।
इंजन
सुजुकी ने अपने इस नए वेरिएंट मारुति हस्टलर में दमदार इंजन के साथ अच्छी माइलेज देने का वादा किया। बात करें अगर इसकी इंजन की तो इससे मिलने वाले इंजन पावर 648.50 सीसी का जबरदस्त इंजन देखने को मिल सकता है साथ ही इस कार में 1 लीटर पेट्रोल में 36 से 38km का माइलेज भी दिया जायेगा। इसमें डेढ़ लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 103 bhp की पावर 137 nm उत्पन्न करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलता है।
फीचर्स
अगर हम बात करें मारुति सुजुकी की नई वेरिएंट मारुति हस्टलर की फीचर्स के बारे में तो आपको बता दें की इस करकार में 7 इंच टच स्क्रीन ,सिस्टम से मेरी डिजिटल सिस्टम और कोलेस्ट्रॉल वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल का कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है 1 लीटर पेट्रोल में 36 से 38km साथ ही इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग ,क्रूज कंट्रोल ,पुश बटन स्टार्ट स्टार्ट स्टॉप ,इंजन कनेक्ट कार तकनीक , हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटोमेटिक AC कंट्रोल्स के साथ पीछे की यात्राओं की यात्रियों के लिए भी खास AC वेंट्स दिए गए है।
कीमत
अगर बात करें मारुति हस्टलर की कीमत की तो कंपनी ने इस कार की कीमत 6.50 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत बताई है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 16 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है। यह कार टोटल दो वेरिएंट और चार रंग विकल्प के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है।