वर्ल्डकप से पहले इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दे डाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को चुनौती ,हम कही भी ,कभी भी ऑस्ट्रेलिया को…..

Saroj kanwar
3 Min Read

भारतीय मेंस क्रिकेट ने इस बार ICC T20 WORLD CUP 2024 में अपने नाम का कई साल का सूखा खत्म किया । अब एक बार फिर वूमेन T20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। 3 अक्टूबर से महिला T20 वर्ल्ड कप 2020 की शुरुआत होगी इसके लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है और भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई 4 अक्टूबर को खेली जाएगी। ‘

भारतीय कप्तान हरमन प्रीत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर दहाड़ लगाई

विश्व कप के आगाज से पहले भारतीय कप्तान हरमन प्रीत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर दहाड़ लगाई। मेंस टीम के बाद महिला भी इस बार चैंपियन बन सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा। भारतीय टीम ने पहली महिला t20 विश्व कप 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी ,लेकिन अब तक उसे आस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कप्तान हरमनप्रीत पूरे आत्मविश्वास से लैस होकर मैदान में उतरने वाली है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, “हम ऑस्ट्रेलिया को किसी भी दिन और किसी भी समय हरा सकते हैं।

टीम के पास सबसे बड़े मंच पर सफल होने की क्षमता है

उन्होंने कहा कि ,ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी है इसमें कोई शक नहीं है। वह यह भी जानते हैं कि भारत उन टीमों में से एक है जो उन पर कड़ा प्रहार कर सकती है आगे उन्होंने टीम के प्रदर्शन की पर बात करते हुए कहा कि हमारी टीम का सपना इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जितना है और मुझे विश्वास है कि हमारे पास ऐसा करने की क्षमता है। हम ऑस्ट्रेलिया में 2020 महिला T20 विश्व कप की फाइनल में पहुंचने और दक्षिण अफ्रीका में 2023 संस्करण में फाइनल में जगह बनाने की काफी करीब पहुंच गए यह दर्शाता है की टीम के पास सबसे बड़े मंच पर सफल होने की क्षमता है।

ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका

ग्रुप बी: साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *