7th Pay Commission: होली से पहले बढ़ जायेगा सरकारी कर्मचारियों का इतने परसेंट DA ,यहां जाने होगी कितनी सैलेरी

Saroj kanwar
2 Min Read

7th Pay Commission के तहत केंद्र सरकार द्वारा 12 मार्च को महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी घोषणा कर सकती है। इस फैसले से 1.2 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों को और पेंशनर्स को लाभ होगा। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। सरकार हर साल 1 जनवरी और एक जुलाई को DA रिवाइज करती है। लेकिन इसकी घोषणा आमतौर पर मार्च और सितंबर में होती है।

महंगाई भत्ते में कितनी होगी बढ़ोतरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ,केंद्र सरकार होली से पहले DA में 2% कीवृद्धि कर सकती है। अगर यह फैसला लागू होता है तो महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। इससे पहले 2 अक्टूबर 2024 में DA में 3% की बढ़ोतरी की गई थी जो जुलाई 2024 से प्रभावी मानी गई थी। उस समय दिए 50% से बढ़कर 53 परसेंट हो गया था।

DA बढ़ने से कितनी बढ़ेगी सैलरी?

अगर DA में 2% की बढ़ोतरी होती है 18000 रुपए की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों की सैलरी पर इसका का असर पड़ेगा।
53% DA पर मौजूद भत्ता ₹9,540
55% DA पर नया भत्ता ₹9,900
बढ़ोतरी -360 रुपए प्रतिमाह
अगर DA में 3% की बढ़ोतरी होती है राशि बढ़कर ₹10,080 रुपए हो जाएगी जिससे कर्मचारियों की सैलरी में सीधा फायदा होगा।

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का निर्धारणAICPI (All India Consumer Price Index) के पिछले 12 महीनो के औसत पर किया जाता है । 2006 में सरकार ने DA की गणना के लिए एक नया फार्मूला लागू किया जिससे इसे अधिक सटीक बनाया जा सकता है।

8वां वेतन आयोग कब आएगा?
सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की घोषणा की है, जो सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में संशोधन करेगा।
7वें वेतन आयोग की अवधि 31 दिसंबर 2025 को समाप्त होगी।
8वां वेतन आयोग 2026 से लागू होने की संभावना है।
सरकार ने अब तक इसकी शर्तों और सदस्यों की जानकारी जारी नहीं की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *