DA hike Updates.सरकर की ओर से केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत ही बड़ा ऐलान हो सकता है। सरकार जुलाई में बढ़ने वाला महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) पर जल्द ही फैसला ले सकती है। जिससे यह बढ़ौत्तरी 58 फीसदी तक हो सकती है। आप को बता दें कि साल में दो बार डीए के बढ़ने पर फैसला लिया जाता है, जिससे अब सरकार भी जल्द ऐलान कर सकती है।
आप को बता दें कि महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में बढौत्तरी AICPI-IW डेटा पर निर्भर करेती है, जिससे मई 2025 के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का डाटा सामने आ गया है।
3 से 4 फीसीदी होगी डीए में बढ़ोतरी
अनुमान लगाया जा रहा है कि मई 2025 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 0.5 अंक बढ़कर 144 तक हो गया है, ध्यान देने वाली बात तो यह कि मार्च से मई तक, लगातार 3 महीने तक ये इंडेक्स बढ़ा है। मार्च में 143, अप्रैल में 143.5 और अब मई में 144 तक पहुंच गया है। जिससे मई के ऑकड़ों से लगता कि सरकार जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते में 3 से 4 फीसीदी की बढ़ोतरी कर सकती है।
केन्द्रिय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो डीए बढ़कर 58% हो जाएगा। वहीं अगर 4% महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है तो यह बढ़कर 59 फीसदी हो जाएगा। जिससे केंद्रीय कर्मचारियों महंगाई से काफी राहत मिलगी।
कब होगा डीए में बढ़ोतरी का ऐलान
सरकार डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कभी भी कर सकती है, जिससे कर्मचारियों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, जिससे जून 2025 का CPI-IW डाटा अगस्त के पहले वीक में आएगा। इसके आधार पर केंद्रीय कैबिनेट महंगाई भत्ता तय करेगी ।
क्या होता है महंगाई भत्ता?
जो कोई सरकारी कर्मचारी है,तो बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए हर नौकरी पेशे व्यक्ति को बेसिक सैलरी के साथ डीए दिया जाता है। बता दें कि हर साल दो बार बढ़ाया जाता है। तो वही इसे कैलकुलेट करने के लिए CPI-IW का आंकड़ा लिया जाता है। जिससे कितनी बढ़ोतरी या गिरावट करनी है, वे मौजूदा समय में चल रही महंगाई के आधार पर तय किया जाता है।