70s Hit Old Songs :70 के दशक का 3 मिनट 22 सेकेंड का मुकेश का यह गाना दिला देता है बीते हुए दिनों की याद, देखें पूरा वीडियो 

Saroj kanwar
3 Min Read

70s Evergreen Old Hindi Song : अपनी दमदार आवाज से पहचाने जाने वाले गायक मुकेश ने हिंदी फिल्मों में बेहतरीन गाने दिए। मुकेश के मधुर कंठ से मिठास भरी आवाज में दर्द साफ झलकता था। उनके दर्दभरे गाने आज भी लोगों की पुरानी यादों को ताजा कर देते है। जहां पर उस जमाने के लोगों द्वारा मुकेश के गानों को चाव से सुना जाता है, वहीं नई पीढ़ी के अधूरे प्रेम की कहानी को याद दिला देता है।

उनके दर्द भरे गाने लोगों के दिल पर महरम लगाने का काम करता है और इसी का कारण है कि मुकेश के 70 के दशक के गाने भी आज हिट बने हुए है और उनके पुराने सदाबाहार गानों को सुनने वालों की लंबी लाइन है। मुकेश ने 70 के दशक में ऐसा ही एक गाना फिल्म ‘ठोकर’ में दिया था।

इस फिल्म का सदाबाहार गाना (Evergreen Old Hindi Song) ‘मैं ढूंढता हूं जिनको रात के ख्यालों में’ मुकेश द्वारा गाया गया है। यह गाना दिल की गहराइयों से होकर गुजरता है और यह गाना दिल दिमाग को बहुत सुकून देता है। मुकेश के मिठास भरी आवाज में बोल के माध्यम से अधूरे प्रेम की कहानी को दर्शाता है। यह गाना उन दिनों में काफी हिट रहा था और आज भी यूट्यूब पर पुराने हिट गानों की लिस्ट में शामिल है। अगर दर्द भरे गाने को सुनने की बारी आती है तो इस सदाबाहर गाने (Evergreen Old Hindi Song) को जरूर सुना जाता है। 

‘मैं ढूंढता हूं जिनको रात के ख्यालों में’ गाने में शब्दों को माला में मोती की तरह पिरोया गया 

वर्ष 1974 में आई फिल्म ‘ठोकर’ के गाने ‘मैं ढूंढता हूं जिनको रात के ख्यालों में’ में मुकेश ने शब्दों को माला में मोतियों की तरह पिरोया गया है। यह गाना 51 साल बाद भी दर्शकों के कानों में हमेशा ऐसे ही शहद घोलता रहेगा। आपको बता दे कि इस पुराने हिट गाने को मुकेश ने गाया है।

संगीत श्यामजी घनश्यामजी द्वारा दिया गया है। जबकि इस गाने के गीतकार साजन देहली और कुलवंत जानी है। दिलीप बोस के निर्देशन में बनी फिल्म ठोकर में मुख्य अभिनेता की भूमिका बलदेव खोसा व अभिनेत्री अलका द्वारा निभाई गई है। जहां पर दोनों ने बेहतरीन अभिनय किया है। इस पुराने गाने (Old Hindi Song) ने लोगों के दिल को जीत लिया है। 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *