70’s Hindi Song: ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी’ हिंदी गाना आज भी मचा रहा है धमाल, 55 वर्ष बाद भी मोहम्मद रफी की आवाज सुनने को लोग नहीं बेताब 

Saroj kanwar
2 Min Read

Blockbuster Old Hindi Song: मोहम्मद रफी जी बॉलीवुड के ऐसे लीजेंड सिंगर थे जिन्हें लोग आज भी खूब सुनना पसंद करते हैं। इनके द्वारा गाए गए गानों को दशकों का समय बीत गया है, लेकिन आज भी लोग मोहम्मद रफी के गानों को सुनने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं। 70 के दशक में मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi song) की आवाज में सुपरस्टार राजेश खन्ना और बॉलीवुड अभिनेत्री नंदा पर फिल्माए गए ब्लॉकबस्टर हिंदी गाने ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी’ को लोग आज भी यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं।  यह ब्लॉकबस्टर हिंदी गाना (Blockbuster old Hindi song)  पिछले लगभग 55 वर्षों से लोगों के दिलों में बसा हुआ है। यह गाना (Hindi song) जितना पुराना हो रहा है उतनी ही इसकी लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है। राजेश खन्ना के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री नंदा के लाजवाब अभिनय ने इस गाने को और भी खूबसूरत बना दिया है। बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के 70 के दशक में कई ऐसे पुराने गाने हैं जो आज भी इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं। 

‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी’ हिंदी गाने का 55 वर्ष बाद भी नहीं उतर रहा है खुमार 

बॉलीवुड के सुपरहिट पुराने गानों (superhit old Hindi song) में से एक ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी’ आज भी लोगों की दिलों पर छाया हुआ है। इस सुपरहिट गाने (superhit Hindi song) को आवाज हिंदी संगीत की दुनिया में वर्ल्ड फेमस सिंगर मोहम्मद रफी जी ने दी थी। गाने के लिरिक्स आनंद बक्शी जी ने लिखे थे और म्यूजिक आरडी बर्मन जी ने दिया था। यह सदाबहार गाना (evergreen Hindi song) 1970 में आई बॉलीवुड की फिल्म ‘द ट्रेन’ का है। 

मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi song) की सुरीली आवाज और राजेश खन्ना के बेहतरीन अभिनय ने इस गाने को ऑल टाइम हिट बना दिया है। इस हिंदी गाने को पुराने (Old Hindi song) संगीत को पसंद करने वाले लोगों के साथ आज की युवा पीढ़ी द्वारा भी खूब सुना जा रहा है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *