Special train : उज्जैन- संत हिरदाराम नगर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी

Saroj kanwar
2 Min Read

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए उज्जैन- संत हिरदाराम नगर उज्जैन के मध्य एक और ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक स्पेशल किराए पर चलाई जाएगी और रास्ते में आठ प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.

चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। जिससे सामान्य यात्रियों को एक राहत मिलेगी और अधिक भीड़ को नियंत्रित करने में भी सहायता मिलेगी.

उज्जैन- संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन समय

ट्रेन 09311 (ujjain-bhopaal speshal)यह विशेष ट्रेन 26 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन उज्जैन से दोपहर 2:05 बजे रवाना होगी और तराना रोड 2:15, मक्सी 2:53, बेरछा 3:15, कालीसिंध 3:30, शाम अकोदिया 4:20, शुजालपुर 4:40, कालापीपल 5, सीहोर 5:45 बजे होते हुए शाम 6:35 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी।

(tren 09311 (ujjain-bhopaal speshal) yah vishesh tren 26 julaee se 31 agast tak pratidin ujjain se dopahar 2:05 baje ravaana hogee aur taraana rod 2:15, maksee 2:53, berachha 3:15, kaaleesindh 3:30, shaam akodiya 4:20, shujaalapur 4:40, kaalaapeepal 5, seehor 5:45 baje hote hue shaam 6:35 baje sant hiradaaraam nagar pahunchegee)

ट्रेन 09312 (sant hiradaaraam nagar-ujjain speshal)  वापसी दिशा में यह ट्रेन प्रतिदिन संत हिरदाराम नगर से रात 9:35 बजे रवाना होगी और सीहोर रात 22:06, कालापीपल(kalapipal) 22:34, शुजालपुर 22:49, अकोदिया 23:03, कालीसिंध(Kali Sindh) 23:32, बेरछा 23:46, मक्सी रात 12:20, तराना रोड (Tarana road)12:31 होते हुए रात 1:35 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *