रतलाम, 23 जनवरी( खबर टुडे)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार प्रशासकीय एवं लोकहित में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर संम्पूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस पर सम्पूर्ण जिले में मदिरा विक्रय प्रतिबंधित होगा।
शुष्क दिवस की अवधि में जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें मदिरा भाण्डागार एवं वाईनरी/वाईन आउटलट / एफ एल-2 रेस्तरां / एफ एल – 3 होटल बार को पूर्णतः बंद रखा जाएगा एवं मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर तथा गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी और किसी भी अधिकृत / अनाधिकृत स्थान से मदिरा का खरीदने -बेचने और अवैध परिवहन न हो पाए यह सुनिश्चित किया जाए।
26 जनवरी से सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होगी
जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर ने बताया कि शीतऋतु में तापमान गिरावट के कारण समस्त शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/एमपीबीएससी/सीबीएससी/आईसीएसई/एवं अन्य मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानो में प्री-प्रायमरी से कक्षा 12 वी तक की कक्षाओं के संचालन का समय परिवर्तित किया गया था।
वर्तमान में शीत प्रकोप का प्रभाव कम हो जाने के कारण कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के आदेशानुसार 26 जनवरी से उक्त समस्त शैक्षणिक संस्थानो में सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालित होगी।