पुलिस कांस्टेबल भर्ती में युवाओं को आयु में 3 साल की छूट मिलेगी। इस संदर्भ में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि सीईटी 2025 के तहत विज्ञापित पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु छूट को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से मांग की गई थी।
उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा आयोग को पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 3 साल की
आयु छूट प्रदान करने का निर्देश प्राप्त हुआ है, जिस पर आयोग कार्य कर रहा है। यह निर्णय उन अभ्यर्थियों के हित में लिया गया है जिनके लिए वर्ष 2022 के बाद विभिन्न कारणों से सीईटी परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी और वर्ष 2025 में पुनः सीईटी परीक्षा आयोजित की गई।
यह छूट योग्य अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश सरकार पहले ही 5500 पुलिस कांस्टेबल भर्ती करने का निर्णय ले चुकी है। इसके लिए पिछले दिनों आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।