सोयाबीन तेल में उछाल, प्लाटों ने सोयाबीन खरीदी में की इतने रुपए की बढ़ोतरी

Saroj kanwar
2 Min Read

सोयाबीन तेल में आज एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है, तेल महंगा होने से इसका सीधा असर सोयाबीन पर होने वाला है। तेल बनाने वाले प्लांट ने सोयाबीन के भाव में 25रुपए तक तेजी कर दी है।

बंद मंडी में ही आज सोयाबीन नीमच में 4525 इंदौर में 4475 हो गया है तेल के भाव बाहर देश में मजबूत होने से सोयाबीन के भाव में बढ़ोतरी हुई है।

पोर्ट में लोडिंग कठिन होने से किराया वर्दी होना मानकर तेल की लागत बढ़ने से भाव में तेजी आई है मार्केट में इस समय तेल पर खरीदी सामान्य बनी हुई है। परंतु सोयाबीन देश और विदेश में नई आने से आगे भाव वृद्धि में  रुकावट के आसार लग रहे हैं।

अगर हम बात करें स्थानीय तेल बाजार की तो यहां पर कोई ज्यादा हलचल नहीं होने से तेल की तेजी में सपोर्ट आगे कम मिलने की स्थिति बताई गई है।

विदेश में 60% तेल आयात होने से देश में तेल खपत अधिक होने से  भाव में कई बार कमी होती है। 

आज सोयाबीन तेल 138 रुपए पर जा पहुंचा है पिछले सप्ताह है 135 रुपए किलो बिक रहा था. तेल सोयाबीन 15 किलो 2135 और 13 किलो 1890 रुपए हो गया है.

प्लांट में आज सोयाबीन के ताजा रेट 

एबीआयएस 4475 ,अडाणी 4500, अवी एग्री 4475, बैतूल सतना 4475, कोरोनेशन 4425, धानुका 4550 ,धीरेंद्र 4550, दिव्य ज्योति 4400 ,डिलीवरी 4301, हरिओम 4550, आयडिया 4410 ,केएन एग्री 4400 ,खंडवा 4450, नया 4400, मित्तल 4475 ,एमएस सॉल्वेक्स 4450, नीमच 4550 ,प्रकाश 4400, प्रेस्टीज 4500 ,रामा फास्फेट 4400, राम जानकी 4475, सांवरिया 4425, सोनिक 4450 ,स्नेहिल 4451, स्काईलार्क 4500, सूर्या फूड 4475, विप्पी 4450 रुपए।

धुले- दिसान 4600, मालेगांव 4600, नंदूरबार 4570, ओमश्री 4600, संजय 4580 रुपए।

नागपुर आदित्य 4525 ,गोयल 4500 श्यामकला 4525 शालीमार 4550 तान्या 4550 रुपए। कोटा- गोयल 4500 महेश 4800 सोयुग 4550 रुपए।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *