सोना 1500 रुपए प्रति 10 ग्राम, और चांदी 3200रु प्रति किलोग्राम हुई महंगी, देखें आज 22, 24 कैरेट सोने का रेट

Saroj kanwar
2 Min Read

सोना 1,500 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 3,200 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी होकर सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।

इसके साथ शुद्ध सोना 1,06,300 व जेवराती सोना(gold rate) 99,100 प्रति दस ग्राम और चांदी 1,23,900 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड भाव बिकी। 31 दिसंबर 2024 को  24 कैरेट सोना 78,300 प्रति 10 ग्राम और चांदी 88,400 प्रति किलोग्राम थी। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी,  आंकड़ों के अनुसार इस साल अब तक निवेशकों को सोने से 35.76% और चांदी से 40.15% का रिटर्न मिला है।

चांदी 1.24 लाख/किलो, अभी तेजी जारी रहेगी(silver price)

फेडरल रिजर्व(federal reserve Bank) की ओर से सितंबर में ब्याज दर में कमी के संकेत से निवेशकों ने सोना-चांदी(gold silver) में निवेश बढ़ाया है।

मध्य पूर्व और पूर्वी यूरोप(Europe) में संघर्ष के कारण वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता का माहौल। इससे निवेशक शेयर बाजार(share market) जैसे जोखिम भरे विकल्पों से पैसा निकालकर सोने जैसी सुरक्षित संपत्ति में निवेश कर रहे हैं।

दुनियाभर के केंद्रीय बैंक(kendriya Bank) अपने विदेशी मुद्रा भंडार सोना बढ़ा रहे हैं। इससे सोने की मांग बनी हुई है।

Bhai ji technology, सोलर पैनल (solar panel)और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में चांदी के उपयोग से इसकी बढ़ती मांग बढ़ी है।

आगे क्या रहेगा : सोना चांदी विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में अनिश्चितता है। चांदी(silver price) की औद्योगिक मांग में कमी के संकेत दिखाई नहीं हैं। दिवाली के त्यौहार तक सोना और चांदी ( gold silver price )नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकते है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *