सेवा पखवाड़ा : राॅयल काॅलेज में उद्योग विभाग द्वारा कौशल विकास विषय पर व्याख्यान का आयोजन

Saroj kanwar
3 Min Read

रतलाम,19 सितम्बर (इ खबर टुडे)। आत्मनिर्भर भारत जिसमें सभी युवाओं को समान रूप से स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके, इसी उद्देश्य को लेकर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, रतलाम द्वारा रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज सालाखेड़ी कैंपस पर उद्यमिता विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। इस आयोजन में उद्योग विभाग, रतलाम के प्रबंधकद्वय सौरभ पांडे एवं आयुषी बैरागी द्वारा स्वरोजगार एवं उद्योग विभाग की नीतियों को काॅलेज विद्यार्थियों से साझा किया।

यह जानकारी देते हुये राॅयल काॅलेज प्रबंध संकाय के प्राचार्य डाॅ. प्रवीण मंत्री ने बताया कि, यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया। प्रबंधक श्री पांडे ने अपने उद्बोधन में बताया कि, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 45 वर्ष की उम्र के 8 वीं उत्तीर्ण युवाओं को स्वरोजगार के लिए विनिर्माण गतिविधियों हेतु अधिकतम 50 लाख, सेवा एवं व्यापारिक गतिविधियों के लिए अधिकतम 25 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाता है, सरकार लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के रूप में अधिकतम 7 वर्षों के लिए 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज सब्सिडी और सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लिए ऋण गारंटी निधि ट्रस्ट (सीजीटीएमएसई) द्वारा गारंटी शुल्क प्रदान की जाती है। उपरोक्त योजनाओं का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन पंजीयन के संदर्भ में बताया गया जिसमें कि समस्त पोर्टल एवं MPMSME पोर्टल मध्य प्रदेश शासन प्रमुख थे। उन्होनें यह भी बताया कि, एमएसएमई विभाग द्वारा उद्यमियों को उद्योग आरंभ के लिए औद्योगिक क्षेत्र में भूमि आवंटन प्रक्रिया भी प्रतिपादित की जाती है।

प्रबंधक आयुषी बैरागी ने अपने उद्बोधन में बताया कि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जो की सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना है, योजना के लाभार्थी की श्रेणी एवं क्षेत्र के आधार पर सरकार परियोजना लागत पर 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक की मार्जिन मनी सब्सिडी प्रदान करती है।

कार्यक्रम में राॅयल काॅलेज के कॉमर्स विभागाध्यक्ष डाॅ. अमित शर्मा, प्राध्यापकगण मृदुला उपाध्याय, प्रियंका दवे, कहकशा चिश्ती, स्नेहा चौरसिया, मीनाक्षी गोयल, संजय धाकड़, यक्षेन्द्र हरोड़ एवं काॅलेज विद्यार्थी उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *