MP Weather: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला थमा हुआ है वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है। एक बार फिर से राज्य में मौसम बिगड़ने वाला है। 14 से 15 सितंबर तक मानसून एक बार फिर से वापस लौट आएगा जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी और तूफानी हवाएं भी चलेंगी।
\ राज्य में बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। इस साल मध्य प्रदेश में हर साल के तुलना में काफी ज्यादा बारिश हुई। लगातार होने वाली बारिश की वजह से राज्य के लोगों की परेशानियां भी बढ़ रही है।
फिर मानसून दिखाएगा तांडव
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य में एक नया सिस्टम बन रहा है, इसके असर से पश्चिम मध्य प्रदेश में 16 सितंबर तक अति भारी बारिश होगी। शुक्रवार को मौसम वैज्ञानिकों के ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई जिलों में कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश हो रही है लेकिन आने वाले 24 घंटे में मौसम बिगड़ने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश का टूटेगा रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक, भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में भयंकर बारिश होने वाली है।
ज्यादा बारिश होने से नर्मदा नदी में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है और पानी आसपास के गांव में भर चुका है जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। अभी बारिश की परेशानियों से निजात नहीं मिलने वाली है राज्य में भी झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा।