राखी पर हवाई किराया हुआ दोगुना, देखें 5 से 8 अगस्त के बीच हवाई किराया

Saroj kanwar
2 Min Read

रक्षाबंधन का त्यौहार आने ही वाला है, इसलिए काम पर गया हर व्यक्ति  रक्षाबंधन(rakshabandhan) के त्योहार पर अपने घर आना चाहता है। 

रक्षाबंधन पर बेंगलुरु और हैदराबाद से भोपाल(Bengaluru to Hyderabad) का

हवाई किराया दोगुना तक ज्यादा लग रहा है। यही नहीं, मुंबई और दिल्ली(Mumbai to Delhi) से भी भोपाल का किराया बढ़ा है। हालांकि भोपाल से इन डेस्टिनेशन के लिए जाने का किराया सामान्य है। यदि ट्रेनों के हालात देखें, तो इन तीनों ही शहरों से भोपाल पहुंचने के लिए स्लीपर और एसी श्रेणी में लगातार वेटिंग के हालात हैं। औसतन स्लीपर श्रेणी में 55 से 85 तक और एसी-3 श्रेणी में 35 से 45 तक वेटिंग है। वहीं बसों का किराया भी बढ़ने लगा है। इस समय पुणे से भोपाल(Pune to Bhopal bus) के लिए बस का किराया, रक्षाबंधन से पहले 1100 रुपए से बढ़कर 2500 तक हो गया है। जबकि, मुंबई से भोपाल(Mumbai to Bhopal bus) तक बस का किराया 1500 से 2900 रुपए तक पहुंच सकता है।

5 से 8 अगस्त के बीच हवाई किराया

भोपाल-दिल्ली(Bhopal to Delhi)

पहले ₹3393-3545

 अब ₹5066-6169

दिल्ली-भोपाल(Delhi to Bhopal)

पहले ₹3535-4250

अब ₹5481-7108

भोपाल-मुंबई(Bhopal to Mumbai)

पहले ₹3515-4050

 अब ₹4550-6297

मुंबई-भोपाल(Mumbai to Bhopal)

पहले ₹4590-5200

अब ₹8423-12781

भोपाल-बेंगलुरु(Bhopal to Bangalore)

पहले*5500-5660

 अब।  ₹5946-6334

बेंगलुरू-भोपाल(Bengaluru tu Bhopal)

पहले ₹6500-7200

अब।  ₹12120-17685

भोपाल-हैदराबाद(Bhopal to Hyderabad)

पहले ₹5850-6300

अब।   ₹6475-6992

हैदराबाद-भोपाल(Hyderabad to Bhopal)

पहले ₹6500-6800

अब।   ₹10624-17239

भोपाल-अहमदाबाद(Bhopal to Ahmedabad)

पहले।  ₹3850-4250

अब।  ₹5350-7153

अहमदाबाद-भोपाल(Ahmedabad to Bhopal)

₹6545-7300

₹9010-10447

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *