रक्षाबंधन का त्यौहार आने ही वाला है, इसलिए काम पर गया हर व्यक्ति रक्षाबंधन(rakshabandhan) के त्योहार पर अपने घर आना चाहता है।
रक्षाबंधन पर बेंगलुरु और हैदराबाद से भोपाल(Bengaluru to Hyderabad) का
हवाई किराया दोगुना तक ज्यादा लग रहा है। यही नहीं, मुंबई और दिल्ली(Mumbai to Delhi) से भी भोपाल का किराया बढ़ा है। हालांकि भोपाल से इन डेस्टिनेशन के लिए जाने का किराया सामान्य है। यदि ट्रेनों के हालात देखें, तो इन तीनों ही शहरों से भोपाल पहुंचने के लिए स्लीपर और एसी श्रेणी में लगातार वेटिंग के हालात हैं। औसतन स्लीपर श्रेणी में 55 से 85 तक और एसी-3 श्रेणी में 35 से 45 तक वेटिंग है। वहीं बसों का किराया भी बढ़ने लगा है। इस समय पुणे से भोपाल(Pune to Bhopal bus) के लिए बस का किराया, रक्षाबंधन से पहले 1100 रुपए से बढ़कर 2500 तक हो गया है। जबकि, मुंबई से भोपाल(Mumbai to Bhopal bus) तक बस का किराया 1500 से 2900 रुपए तक पहुंच सकता है।
5 से 8 अगस्त के बीच हवाई किराया
भोपाल-दिल्ली(Bhopal to Delhi)
पहले ₹3393-3545
अब ₹5066-6169
दिल्ली-भोपाल(Delhi to Bhopal)
पहले ₹3535-4250
अब ₹5481-7108
भोपाल-मुंबई(Bhopal to Mumbai)
पहले ₹3515-4050
अब ₹4550-6297
मुंबई-भोपाल(Mumbai to Bhopal)
पहले ₹4590-5200
अब ₹8423-12781
भोपाल-बेंगलुरु(Bhopal to Bangalore)
पहले*5500-5660
अब। ₹5946-6334
बेंगलुरू-भोपाल(Bengaluru tu Bhopal)
पहले ₹6500-7200
अब। ₹12120-17685
भोपाल-हैदराबाद(Bhopal to Hyderabad)
पहले ₹5850-6300
अब। ₹6475-6992
हैदराबाद-भोपाल(Hyderabad to Bhopal)
पहले ₹6500-6800
अब। ₹10624-17239
भोपाल-अहमदाबाद(Bhopal to Ahmedabad)
पहले। ₹3850-4250
अब। ₹5350-7153
अहमदाबाद-भोपाल(Ahmedabad to Bhopal)
₹6545-7300
₹9010-10447