रतलाम होकर चलेगी पुणे-हजरत निजामुद्दीन के मध्‍य द्विसाप्‍ताहिक एसी स्‍पेशल ट्रेन

Saroj kanwar
2 Min Read

रतलाम, 29 सितम्बर(इ खबर टुडे)। त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियो की सुविधा एवं ट्रेनों में अतिरिक्‍त यात्रियों को समायोजित करने के उद्देश्‍य से पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर पुणे-निजामुद्दीन द्विसाप्‍ताहिक एसी स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्‍या 01493/01494 पुणे – हजरत निजामुद्दीन एसी स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 12-12 फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 01493 पुणे हजरत निजामुद्दीन एसी स्‍पेशल, पुणे से 06 अक्‍टूबर से 13 नवम्‍बर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन पुणे से प्रति सोमवार एवं गुरुवार को 17.30 बजे चलेगी तथा अगले दिन 20.00 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रात: 07.15 बजे एवं  प्रस्‍थान 07.20 बजे होगा।  

इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्‍या 01494 हजरत निजामुद्दीन पुणे एसी स्‍पेशल, हजरत निजामुद्दीन से 07 अक्‍टूबर से 14 नवम्‍बर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को रात्रि 21.25 बजे चलेगी तथा अगले दिन 23.55 बजे पुणे रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन बुधवार एवं शनिवार को 10.10 बजे एवं प्रस्‍थान 10.13 बजे होगा ।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में लोनावला, कल्‍याण, भिवंडी, बोईसर, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर एवं मथुरा रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।  यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें थर्ड एसी के 16 कोच रहेंगे।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *