ये है भारत की सबसे स्लो चलने वाली ट्रेन, 5 घंटे में तय करती है 46km की दूरी, इससे तेज चला सकते हैं साइकिल

Saroj kanwar
2 Min Read

Indian Railway:  हमारे देश में एक से बढ़कर एक सुपरफास्ट ट्रेन है। ज्यादातर लोग सुपरफास्ट ट्रेन की टिकट बुक करते हैं ताकि कम समय में लंबी दूरी की यात्रा तय किया जा सके लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताएंगे जो भारत की सबसे स्लो ट्रेन है और यह 5 घंटे में 46 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

 आमतौर पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन का जिक्र किया जाता है लेकिन हम आपको सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन के बारे में बताएंगे। हमारे देश में रोजाना हजारों ट्रेन चलती है जिनमें करोड़ों लोग यात्रा करते हैं लेकिन ऐसे रेल यात्रियों की संख्या लगभग न के बराबर है, जिन्हें देश के सबसे स्लो ट्रेन के बारे में पता हों।

 तमिलनाडु के नीलगिरी पर्वत पर चलने वाली नीलगिरी माउंटेन रेलवे देश की सबसे स्लो चलने वाली ट्रेन है। आपको बता दे कि यह ट्रेन 9 किलोमीटर प्रति घंटे के औसत से चलती है यही वजह है कि 46 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे में तय करती है। इसका नाम यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में भी शामिल किया गया है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

ये ट्रेन तमिलनाडु के मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन से ऊटी के उदमंडल रेलवे स्टेशन के बीच चलती है। इस ट्रेन के 46 किलोमीटर के सफर में केलर, कुन्नुर, वेलिंगटन, लवडेल, ऊटाकमुंड स्टेशन  पड़ता है और इसी बीच अपना सफर भी पूरा करती है।


मेट्टुपालयम और ऊंटी के बीच पूरा रेल रूट पहाड़ों पर स्थित है। ये मीटर गेज वाला रेल रूट है। लिहाजा, इस रूट पर काफी धीमी गति से ही ट्रेन चलानी पड़ती है। अपनी यात्रा में ये ट्रेन कुल 16 सुरंग, 250 ब्रिज और 208 खतरनाक मोड़ों से गुजरती है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को एक बेहद ही दिलचस्प, मनमोहक, यादगार और जीवनभर याद रहने वाला अनुभव मिलता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *