मेघनगर पहुंचा 3100 टन यूरिया, झाबुआ, धार और आलीराजपुर के किसानों को मिलेगी राहत

Saroj kanwar
2 Min Read

MP News: कई दिनों से यूरिया खाद की कमी झेल रहे झाबुआ, धार और आलीराजपुर जिलों के किसानों को अब बड़ी राहत मिलने जा रही है। बुधवार को गुजरात के हजीरा पोर्ट से 3100 टन यूरिया से भरी रैक मेघनगर रेलवे स्टेशन स्थित रैक पॉइंट पर पहुंची। यहां से ट्रकों में भरकर यूरिया को तीनों जिलों के वितरण केंद्रों और सहकारी समितियों तक भेजा जा रहा है। गुरुवार से खाद का वितरण शुरू हो जाएगा।

बारिश के चलते खरीफ फसलों, खासकर मक्का को यूरिया की जरूरत है। लेकिन खाद की कमी के कारण किसान सरकारी केंद्रों से खाली हाथ लौट रहे थे या व्यापारियों से महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर थे। अब रैक आने से केंद्रों पर आपूर्ति सुधरेगी।

झाबुआ जिले के मार्केटिंग फेडरेशन गोदाम में 150 टन, पेटलावद और मेघनगर में 100-100 टन, धार जिले के राजगढ़ में 50 टन, जोबट व आलीराजपुर में 225-225 टन यूरिया भेजा गया है। झाबुआ में सहकारी संस्थाओं को 1300 टन, धार की मार्केटिंग सोसाइटी को 125 टन और एमपी एग्रो को 125 टन खाद दी जा रही है।

इसके अलावा 700 टन यूरिया के लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं।किसानों ने शिकायत की थी कि सप्लाई प्रभावित होने से उन्हें सरकारी केंद्रों से सिर्फ दो बैग यूरिया ही मिल रहा था। वहीं कुछ किसानों ने निजी दुकानों से 490 रुपए प्रति बैग यूरिया खरीदा, जबकि सरकारी दर सिर्फ 270 रुपए है। प्रशासन का कहना है कि अब हर केंद्र पर पर्याप्त यूरिया भेजा जा रहा है। अगले एक-दो दिन में सभी जगह खाद उपलब्ध हो जाएगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *