मिर्च की फसल पर थ्रिप्स के हमले से किसान हुए बेहाल, उद्यानिकी विभाग ने संक्रमित पौधों को उखाड़ फेंकने की दी सलाह

Saroj kanwar
2 Min Read

Chilli Crop: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मिर्च की फसल पर थ्रिप्स (ब्लैक थ्रिप्स) का कहर बढ़ रहा है। यह कीट पौधों के शीर्ष और पत्तियों को नुकसान पहुंचाकर उपज को चौपट कर रहा है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। जिले में 45 हजार 500 हेक्टेयर में उद्यानिकी फसलें लगी है। हालात को देखते हुए उद्यानिकी विभाग ने किसानों को सख्त चेतावनी देते हुए जरूरी उपाय करने की सलाह दी है। ताकि फसल चौपट होने से बच सके। किसान मिर्च की फसलों में इस रोग से बेहाल नजर आ रहे हैं। 

खेत को हर हाल में रखें स्वच्छ और खरपतवार मुक्त

उद्यानिकी विभाग के उप संचालक केके गिरवाल ने बताया खेत को हर हाल में स्वच्छ और खरपतवार मुक्त रखना होगा। मिट्टी में छिपे थ्रिप्स के प्यूपा को खत्म करने के लिए बार-बार निदाई-गुड़ाई करते हुए बारिश का जमा पानी खेत से निकाले। गंभीर रूप से संक्रमित पौधों को उखाड़कर जमीन में दबा दे या जला दे। पौधों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतुलित खाद और उर्वरक का उपयोग करे। स्प्रिंकलर सिंचाई अपनाएं, ताकि कीटों की वृद्धि रुक सके। वहीं कीटनाशक के छिड़काव का तरीका भी जरूरी क्योंकि छिड़काव हमेशा नीचे से ऊपर की ओर करें ताकि पत्तियों और फूलों के निचले हिस्सों में छिपे कीट भी नष्ट हो जाए। पावर स्प्रे पंप या बूम स्प्रे पंप का इस्तेमाल करे। सुबह 11 बजे से पहले छिड़काव का असर ज्यादा होता है। एक ही दवा का बार-बार उपयोग न करे, वरना कीटों में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाएगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *