मध्य प्रदेश के नीमच में टैगोर मार्ग पर ही लगेगा अस्थायी राखी बाजार, नपा ने की मार्किंग

Saroj kanwar
2 Min Read

MP News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए इस बार भी टैगोर मार्ग पर ही राखी का अस्थायी बाजार लगाया जाएगा। गुरुवार को नगर पालिका और प्रशासन की टीम ने निरीक्षण के बाद यह फैसला लिया। दुकानें सीमित संख्या में लगाने की अनुमति दी गई है, जिससे पुराने व्यवस्थित स्थान टैगोर मार्ग को ही चुना गया है।

शाम को नगरपालिका की टीम ने कमल चौक तक 10-10 फीट की दूरी पर चूने से मार्किंग कर दुकानों के लिए जगह तय की। इसके बाद एसडीएम संजय साहू, नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया, ट्रैफिक पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया।

शुक्रवार को 46 पुराने दुकानदारों को गोटी सिस्टम से दुकान नंबर आवंटित किए जाएंगे। ये वे लोग हैं जो कई वर्षों से राखी की दुकानें लगाते आ रहे हैं।

पिछले कुछ सालों से त्योहारों के बाजार को टैगोर मार्ग के बजाय अन्य जगह लगाने का प्रयास होता रहा है। दीपावली पर बाजार दशहरा मैदान में भी लगाया गया था, लेकिन व्यापारी इससे संतुष्ट नहीं थे। उनका कहना था कि नए लोगों के शामिल होने से व्यापार प्रभावित होता है।इस बार भी नए लोगों के 50 से ज्यादा आवेदन आए थे, लेकिन पुराने दुकानदार टैगोर मार्ग पर ही दुकानें लगाने की मांग कर रहे थे। आखिरकार उनकी मांग स्वीकार की गई और फुटपाथ पर मार्किंग कर दी गई। अब राखी का बाजार परंपरागत स्थान टैगोर मार्ग पर ही लगेगा, जिससे यातायात और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था भी बनी रहेगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *