MP News: टीकमगढ़ जिले के जिला अस्पताल में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मरीजों और एंबुलेंस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को अस्पताल में यह स्थिति तब देखने को मिली जब एक एंबुलेंस को अंदर घुसने के बाद पीछे हटना पड़ा क्योंकि रास्ता जाम था। अस्पताल में अलग-अलग जगहों पर ट्रॉमा सेंटर, मेटरनिटी विंग और टीबी विभाग की बिल्डिंग तो बना दी गईं, लेकिन कहीं भी पर्याप्त पार्किंग नहीं है।
अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजन अपने वाहन जहां-तहां खड़े कर देते हैं, जिससे रास्ता सकरा हो जाता है। मेटरनिटी विंग के पास भी यही स्थिति है, जहां महिलाओं और नवजात शिशुओं को लेकर पहुंचने में परिजनों को काफी दिक्कत होती है। वाहन हटवाने में समय लग जाता है, जिससे मरीजों की हालत और बिगड़ सकती है।
वहीं अस्पताल के पीछे 100 बिस्तरों की नई बिल्डिंग और क्रिटिकल केयर यूनिट बन चुकी है, लेकिन यहां भी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। जब यह पूरी तरह शुरू होगी, तब वाहन खड़ा करना और मुश्किल हो जाएगा।
इसके अलावा अस्पताल में तीसरे गेट का निर्माण पिछले 8 माह से अधूरा पड़ा है। गेट पर 3.15 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन दो गेट पास-पास होने के कारण निर्माण रोक दिया गया। अब तक न गेट बन पाया है और न ही टूटी हुई बाउंड्रीवॉल की मरम्मत हुई है।