बारिश में बह गई 2.12 करोड़ की पुलिया की सड़क, लोग नसैनी से कर रहे पार

Saroj kanwar
2 Min Read

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले की खरगापुर नगर परिषद के वार्ड 4 में बनी पुलिया की सड़क पहली ही बारिश में बह गई। यह पुलिया करीब चार महीने पहले 2.12 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई थी, लेकिन अब तक हैंडओवर भी नहीं हुई थी। अब लोग मजबूरी में नसैनी लगाकर पुलिया पार कर रहे हैं।

यह निर्माण कार्य रजवी चौराहा से कालका पटवारी के खेत तक किया गया था। ठेका अजहरी कंस्ट्रक्शन को मिला था। निर्माण के दौरान ही पार्षदों ने घटिया सामग्री को लेकर शिकायत की थी, लेकिन अधिकारियों ने अनदेखी की। पार्षद बाली रैकवार ने बताया कि उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता को लेकर समय रहते अफसरों को बताया था, फिर भी काम चलता रहा।

तेज बारिश के चलते पुलिया की सड़क बह गई, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। पैदल लोग नसैनी की मदद से पुलिया पार कर रहे हैं। हालात ये हैं कि जिन लोगों को इस रास्ते से कहीं जाना होता है, उन्हें अब 5 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता है, जबकि पहले यह रास्ता सिर्फ 2 किलोमीटर का था।अब नगर परिषद ने ठेकेदार को दोबारा निर्माण के लिए नोटिस भेजा है और काम की गुणवत्ता की जांच की बात कही है। लेकिन सड़क और पुलिया की मौजूदा हालत लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *