बछड़े के पेट में फंसी लोहे की सांग, इलाज के लिए ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता

Saroj kanwar
2 Min Read

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के कारी नगर परिषद क्षेत्र के फुटेरी गांव में सोमवार सुबह एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। उसके पेट के एक हिस्से में लोहे की सांग धंसी हुई थी। यह देखकर गांव के लोग चिंतित हो उठे और तुरंत उसे ट्रैक्टर में लिटाकर टीकमगढ़ के मऊचुंगी स्थित पशु चिकित्सालय ले गए। वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे, जिससे उन्हें इंतजार करना पड़ा।

इस बीच कुछ गो-सेवकों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद एसडीओपी राहुल कटरे और देहात थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव मौके पर पहुंचे। त्रिदेव मंदिर के महंत सीताराम दास भी अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों से इलाज में मदद करने की बात की। थोड़ी देर बाद डॉक्टरों की टीम पहुंची और बछड़े का इलाज शुरू किया गया।

गोलू मिश्रा नामक व्यक्ति ने बताया कि गांव के लोगों ने बताया था कि बछड़ा एक देव स्थान के पास घायल अवस्था में मिला, जहां लोहे की सांग पहले से लगी थी। किसी को यह नहीं पता कि यह हादसा कैसे हुआ। डॉक्टरों ने सांग निकालकर पेट में टांके लगाए और इलाज पूरा किया।

फिलहाल बछड़ा आसय गो-सेवा केंद्र में भर्ती है जहां उसकी निगरानी की जा रही है।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी तरह की आपराधिक घटना की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है ताकि पता चल सके कि बछड़े को यह चोट कैसे लगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *