रतलाम, 22 जनवरी (इ खबर टुडे)। शहर में गुंडे बदमाश और अपराधों की रोकथाम के लिए देर रात पुलिस अधिकारियों ने बल के साथ पैदल मार्च किया। दो बत्ती से लेकर स्टेशन तक बेवजह घूमने वाले लोगों को पुलिस ने घर भेजा। इस दौरान रोड पर खड़ी गाड़िया भी पुलिस ने जब्त कर थाने भेजी। पैदल मार्च में नए प्रशिक्षु आई पी एस भी मौजूद रहे।
गुरुवार देर रात 10 बजे पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ दो बत्ती से लेकर स्टेशन तक पैदल मार्च का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षण आईपीएस वैभव प्रिय साथ में मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने बेवजह घूमने वाले लोगों को समझाइश देकर घर भेजा। रोड पर अनियंत्रित खड़ी मोटरसाइकिल जब्त कर थाने पर भेजी।
पैदल मार्च स्टेशन रोड के बजरंग होटल पर पहुंचा, जहां कुछ युवा बेवजह बैठे हुए थे। पुलिस जवानों ने सभी युवाओं की तलाशी लेते हुए उन्हें घर भेजा। अधिकारियों ने स्टेशन रोड पर रेस्टोरेंट और होटल संचालकों को जल्द बंद करने की हिदायत दी। अधिकारियों ने जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी से भी मुलाकात करते हुए ऑटो स्टैंड और ऑटो पर क्यूआर कोड के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
पुलिस वाहन किया जप्त
पैदल मार्च के दौरान स्टेशन रोड क्षेत्र में पान की गुमटी के बाहर अनियंत्रित एक स्कूटी पुलिस अधिकारियों को मिली। स्कूटी सवार युवा ने अधिकारियों को बताया कि वाहन मेरे परिजन का है जो पुलिस में है। अधिकारियों ने इतना सुनते ही तुरंत स्कूटी को स्टेशन रोड भिजवा दिया।